गुस्सा. महिला पुलिस अधिकारी की फटकार से नाराज हुए सफाई कर्मी
Advertisement
अागजनी कर जाम की सड़क
गुस्सा. महिला पुलिस अधिकारी की फटकार से नाराज हुए सफाई कर्मी हाजीपुर : बीते मंगलवार को यादव चौक के समीप बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम के पास नगर परिषद की ओर से नाले की सफाई कर रहे एक ट्रैक्टर चालक को नगर थाने की एक महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा फटकार लगाये जाने के बाद मामले […]
हाजीपुर : बीते मंगलवार को यादव चौक के समीप बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम के पास नगर परिषद की ओर से नाले की सफाई कर रहे एक ट्रैक्टर चालक को नगर थाने की एक महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा फटकार लगाये जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. बुधवार को सफाई कर्मियों ने घटना का विरोध जताते हुए गांधी चौक के समीप मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सफाईकर्मी बेहद नाराज थे. यातायात बाधित होने और उक्त चौक के समीप सफाई कर्मियों द्वारा आगजनी किये जाने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची.नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को
काफी समझाया-बुझाया,तब जाकर मामला शांत हुआ.नगर थाना प्रभारी ने महिला पुलिस अधिकारी व कर्मियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा भी सफाई कर्मियों को दिलाया.मंगलवार की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि नगर थाने की एएसआई गायत्री देवी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार महतो पर लाठी चलाया और उसे फटकार लगायी. सफाई कर्मियों का कहना है कि लाठी लगने से उक्त सफाई कर्मी घायल हो गया.जिसके विरोध में बुधवार को सफाई कर्मियों ने सड़क पर उतर कर आंदोलन किया.
एक घंटा तक सड़क पर यातायात को किया बाधित : सफाई कर्मियों के द्वारा सड़क पर की गयी आगजनी के कारण करीब एक घंटे तक गांधी चौक के समीप मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा.सुबह करीब सात बजे सड़क पर आगजनी व विरोध प्रदर्शन किया गया. कई स्कूल वाहनों को भी दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ा.बाद में नगर थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वहां से सफाईकर्मी हटे.
यादव चौक पर लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस ने की थी कार्रवाई : मंगलवार की घटना के संबंध में पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि सफाई कार्य के कारण यादव चौक एवं आसपास भीषण जाम लग गया था.जाम लगने के बाद वहां मौजूद महिला पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों पर पब्लिक की ओर से जाम हटाने का दबाव बढ़ने लगा.पुलिस पर पब्लिक का दबाव बढ़ते देख पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर जाम हटाने का प्रयास किया था.
मंगलवार को यादव चौक पर अधिकारी ने ट्रैक्टर चालक को लगायी थी फटकार
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
आक्रोशित सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.आरोपित पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को फटकार लगायी गयी है.ऐसी घटना दोबारा न हो,इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दे दी गयी है.
सुनील कुमार, नगर थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement