29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पातेपुर बाजार को कराया बंद, सड़क जाम

विरोध. आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को बरडीहा चौक पर रख कर घंटों यातायात को अवरुद्ध कर दिया पातेपुर/पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर बाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी की बीती रात गोली मार कर हत्या किये जाने के विरोध में पातेपुर व्यवसायी संघ के बैनर तले व्यवसायियों ने शुक्रवार को पूरा बाजार बंद कराया. व्यवसायियों […]

विरोध. आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को बरडीहा चौक पर रख कर घंटों यातायात को अवरुद्ध कर दिया

पातेपुर/पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर बाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी की बीती रात गोली मार कर हत्या किये जाने के विरोध में पातेपुर व्यवसायी संघ के बैनर तले व्यवसायियों ने शुक्रवार को पूरा बाजार बंद कराया. व्यवसायियों ने पातेपुर बाजार में प्रदर्शन कर घटना के खिलाफ आक्रोश जताया. मालूम हो कि पातेपुर बाजार के स्वर्णकार अरविंद साह सोनी शाम में दुकान बंद कर मुकुंदपुर स्थित अपने आवास के लिए साइकिल से लौट रहे थे.
जैसे ही मुकुंदपुर के धुक्कन चौक से आगे बढ़े कि सौ मीटर की दूरी से एक मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पीछा करते हुए अपराधियों ने व्यवसायी को ब्रज किशोर सिंह के घर के पास घेर लिया और उनके सीने में गोली मार कर पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले.
रात्रि के करीब आठ बजे हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं मृतक के भाई गुड्डू कुमार ने उसे घायल अवस्था में पातेपुर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे. डॉक्टर को अस्पताल में नहीं पाकर घायल व्यवसायी को गंभीर अवस्था में महुआ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी.
देर रात पातेपुर की पुलिस ने शव को उसके घर से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा. शुक्रवार को जैसे ही शव मृतक के गांव पहुंचा. आक्रोशित लोगों ने पातेपुर व्यवसायी संघ के बैनर तले पातेपुर के सभी दुकानों को बन्द करा दिया. विरोध प्रदर्शन करने लगे.वहीं आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को महुआ -ताजपुर मार्ग के बरडीहा चौक पर रखकर घंटों यातायात को अवरुद्ध कर दिया.
जाम की सूचना पर पातेपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट एवम् पातेपुर अंचलाधिकारी पंकज कुमार वहां पहुंचे. सीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिये. वहीं डुमरा पंचायत के मुखिया लीलू गुप्ता के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये देने के बाद जाम हटाया गया.
पातेपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
पातेपुर बाजार के स्वर्ण व्यवसायी की हत्या की प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज हुई. प्राथमिकी एक नामजद तथा एक अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी गयी है. पातेपुर थाने में मृतक की पत्नी नीतू देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें नीतू देवी ने बताया है कि मेरे पति ने दो माह पूर्व ही बाजार में आभूषण की दुकान खोली थी.
हर रोज की तरह गुरुवार को सात बजे दुकान बंद कर साइकिल से लौट रहे थे. इसी बीच गांव में ही उन्हें अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. इलाज के लिए महुआ जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. इस मामले में नीतू देवी ने चकनसिर मुकुंदपुर के संजय सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व संजय सिंह से उसके पति का बांस को लेकर विवाद हुआ था. इसमें संजय सिंह ने गाली- गलौज करते हुए उसके पति का कॉलर पकड़ लिया था.
महिला ने बताया कि उसने और उसके छोटे देवर ने उस समय बीच- बचाव किया था. उसी को लेकर संजय सिंह ने उासके पति को धमकी दिया था कि तुमको दुनिया से उठा देंगे. पातेपुर थानाध्यक्ष रणधीर भट्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके घर छापेमारी की लेकिन अभियुक्त घर से फरार था.
घटना की संघ ने की निंदा : व्यवसायी की हत्या की पातेपुर व्यवसायी संघ,स्वर्णकार संघ एवं स्थानीय लोगों ने कड़ी निंदा की है. पातेपुर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष भीखर राय, महासचिव महेश साह, मो सईद, दिनेश, राम चंद्र, प्रेम चंद, मिथिलेश अमर, मो अनूठे आदि ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक सीधे-साधे स्वभाव के व्यवसायी की हत्या किये जाने से लोगों में दहशत का माहौल है.
वहीं, लोगों ने पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही का जिक्र करते कहा कि अगर समय पर हॉस्पिटल में इलाज होता, तो घायल को बचाया जा सकता था.
व्यवसायी संघ के बैनर तले सड़क पर उतरे लोग
घर बनाने का सपना हुआ चकनाचूर
स्वर्ण व्यवसायी की बीती रात हत्या किये जाने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं मृतक की पत्नी नीतू देवी ,10 वर्षीय बेटा अभिषेक, बेटी कामिनी एवं छोटी का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक अरविंद तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उनके माता-पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है. पातेपुर में दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक अरविंद अपना घर भी बना नहीं सका था. घर बनाने का उसका सपना उसकी हत्या के साथ ही चकनाचूर हो गया. मृतक के घर मुकुंदपुर में लोग पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें