बिदुपुर : आज धर्म के नाम पर कुछ लोग घृणा फैला रहे हैं. संतोष ही सबसे बड़ा सुख है. कम साधन में ईश्वर की आराधना करनेवाला सुख से रहता है. उक्त बातें राघोपुर विधानसभा के बिदुपुर प्रखंड के मथुरा गांव में शुक्रवार के देर शाम राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने श्री श्री 1008 महा विष्णु यज्ञ के उद्घाटन के दौरान कहीं.
उन्होंने फीता काट कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ का उद्घाटन किया. श्री यादव ने मंच पर कृष्ण भगवान के जयकारे लगाये. उसके बाद हर -हर महादेव का नारा लगाया. उन्होंने कहा जब किसान खुश होता है, तब यज्ञ का आयोजन लोग करते हैं. ईश्वर सबका मालिक है. मानव सर्वश्रेष्ठ प्राणियों में एक है. पूजा सबको मन से करना चाहिए. पूजा-पाठ से शांति मिलती है. उन्होंने कहा, राम और रहीम सब एक ही है.
पूजा-पाठ से शांति मिलती है भागवत कथा सुनने से पुरखों का भी उद्धार होता है. श्री प्रसाद ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिंदू धर्म काफी पुराना धर्म है, लेकिन कुछ लोग ढोंग करते हैं. धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहते हैं. हमलोगों के एकजुट नहीं होने से बीजेपी को वॉकओवर मिल रहा है.