पटेढ़ी बेलसर : मनोरा महादलित टोला में हुई भीषण अग्निकांड के पीड़ितों के सहायता को कई पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने मदद को हाथ आगे बढ़े. अग्निकांड में सब कुछ गवां चुके परिवारों के मुसीबत में कई लोगो ने ढाढ़स बढ़ाते हुए सामग्री का वितरण किया. धीरज सहनी ने निजी कोष से चूड़ा-गुड़ का वितरण किया.
समाजसेवी उमेश सिंह ने सभी पीड़ित परिवारों को बरतन तथा चूड़ा-गुड़ प्रदान किया. पूर्व मुखिया अजय पासवान, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, पूर्व उप प्रमुख अजीत कुमार अकेला, उमा पासवान, दिलीप पासवान, अशोक पासवान ने पीड़ितों से मिल कर सांत्वना दी. वहीं सरकारी स्तर पर भी त्वरित आपदा राहत राशि वितरित की गयी. सीओ विवेक कुमार मिश्रा की मौजूदगी में राजस्व कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार को नक1द राशि तथा पॉलीथिन दी गयी.