वैशाली : पुलिस ने थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में छापेमारी कर प्याज के बोरे के नीचे छिपा कर पंजाब से लायी गयी विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. चंडीगढ़ में निर्मित अंगरेजी शराब का 81 कार्टन ट्रक के नीचे रखा हुआ था. पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसके ऊपर प्याज के बोरे रख दिये गये थे. बरामद शराब की कीमत साढ़े बारह लाख बतायी गयी है. सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली पंजाब अंकित है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक धंधेबाज और दो मजदूरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से पंजाब नंबर की ट्रक और एक पिकअप वैन जब्त किया है. धंधेबाज ट्रक से शराब उतरवा कर पिकअप वैन पर लोड करवा रहा था.
Advertisement
धर्मापुर गांव में छापेमारी, 81 कार्टन शराब जब्त
वैशाली : पुलिस ने थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में छापेमारी कर प्याज के बोरे के नीचे छिपा कर पंजाब से लायी गयी विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. चंडीगढ़ में निर्मित अंगरेजी शराब का 81 कार्टन ट्रक के नीचे रखा हुआ था. पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसके ऊपर प्याज के […]
जानकारी के अनुसार, एसपी राकेश कुमार को गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मपुर गांव के बांध के समीप पंजाब से एक ट्रक आकर खड़ा है. ट्रक पर प्याज लदा है और उसके नीचे शराब छिपा कर रखा गया है.
एसपी के निर्देश पर वैशाली थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक बनारस पासवान, सअनि योगेंद्र कुमार सिंह और पुलिस बल की एक टीम गठित की गयी. टीम के सदस्य धर्मपुर बांध के समीप पहुंची. ट्रक से शराब को उतार कर एक पिकअप वैन पर लोड किया जा रहा था. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही वहां अफरातफरी मच गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक धंधेबाज और दो मजदूर को दबोच लिया. हालांकि, ट्रक का चालक व खलासी वहां से भागने में सफल हो गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक और पिकअप वैन पर रखे गये शराब के सभी 81 कार्टन को जब्त कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज नीतीश कुमार उसी थाने के धर्मपुर गांव का रहनेवाला है. शराब उतारनेवाला एक मजदूर मुन्ना दास लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता गांव का, वहीं दूसरा सुनील पासवान लालगंज के मानपुरा गांव का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement