27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफफरपुर एनएच 77पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर हरी गांव के समीप जेसीबी और मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में मोटरसाइकल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में पहुंचाया, जिसे प्राथमिक उपचार के […]

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफफरपुर एनएच 77पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर हरी गांव के समीप जेसीबी और मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में मोटरसाइकल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में पहुंचाया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया. घायलों में बेलसर थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी भोला कुमार

और उसी गांव के प्रदीप कुमार की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. वहीं, गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी वीरबहादुर राय के पुत्र मोहन कुमार को हल्की चोटें लगी हैं. घटना उस वक्त घटी जब तीनों घायल भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही बिठौली गांव स्थित घड़ी सर्फ फैक्टरी से ड्यूटी समाप्त कर अपना घर वापस जा रहा था.

इसी दौरान महम्मदपुर हरी गांव के समीप उल्टी दिशा से आ रही जेसीबी से आमने सामने टक्कर हो गयी और मोटरसाइकिल जेसीबी में फंस गयी. घटना में भोला कुमार एवं प्रदीप कुमार का बायां पैर कई टुकड़ों में टूट गया. घटना की सूचना पाकर भगवानपुर थाने के एसआइ जयशंकर मिश्रा एवं भगवती प्रसाद ने दल-बल के साथ पहुंच कर दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें