गोरौल : थाना क्षेत्र के साधोपुर जीवन गांव में पट्टीदार द्वारा जबरन मकान बनाया जा रहा था. जब मना किया तो सभी ने मिल कर मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. इस संबंध में गुड़िया कुमारी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया कि उसके चाचा धर्मनाथ चौधरी उसके घर बाले जमीन पर जबरन मकान बना रहा था, जिसका विरोध मेरे पिता ने किया तो धर्मनाथ चौधरी,
विकाश चौधरी, विशाल कुमार, विक्रम कुमार,सरिता देवी, रागनी देवी ने फरसा, लाठी, तलवार और लोहे के रड लेकर आ धमके और मेरे माता पिता को गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर उक्त लोगो ने मेरे पिता को जान से मारने के नियत से फरसा से वार किया, जिससे वे घायल हो गये. तभी मेरा भाई बीच बचाव करने आया तो उनलोगों ने उसे बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही उसके मां के साथ दुर्व्यवहार किया. उक्त सभी लोगों ने मिल कर कान के बाली और चेन छीन लिये. वहीं जख्मी परिवार का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में धर्मनाथ चौधरी, विकास चौधरी, विशाल कुमार, विक्रम कुमार,सरिता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.