हाजीपुर : शहर के जौहरी बाजार चौक के निकट गुरुवार की रात अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी. रात के करीब नौ बजे चौक के निकट सड़क किनारे रेलवे की जमीन पर स्थित झोंपड़ियों और फुटपाथ दुकानों के बीच कहीं से चिनगारी उठी और देखते-ही-देखते तीन गुमटी और चार झोंपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लगभग 20 फुट की ऊंचाई पर पेड़ की डाल भी लहक उठी. आग की लपटें देख आसपास से सैकड़ों लोग वहां जुट गये.
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलने के आधा घंटा बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर दो दमकलों के मदद आग पर काबू पाया. इस बीच स्थानीय लोगों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था. आग कैसे लगी, इसका ठीक-ठीक पता तो नहीं चल पाया, लेकिन आग की लपटें इतनी प्रचंड थी कि अगर मौके पर लोगों ने इस पर काबू नहीं पाया होता, तो यह दूर तक फैल सकती थी.