31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघोपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक घायल

विद्यालय के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हुआ था विवाद हाजीपुर : राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल हरिशचंद्र राय शिवनगर गांव का रहनेवाला है. राघोपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के […]

विद्यालय के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हुआ था विवाद

हाजीपुर : राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल हरिशचंद्र राय शिवनगर गांव का रहनेवाला है. राघोपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे यहां सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना को लेकर गांव के दो गुटों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवनगर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था. अध्यक्ष पद के लिए गांव के रंजीत राय की पत्नी और दिनेश राय की पत्नी प्रत्याशी थी.
रंजीत राय घायल हरिशचंद्र राय के पुत्र संजय राय का समर्थित उम्मीदवार था, जबकि जिला पार्षद कारू राय के पिता बृजकिशोर राय दिनेश राय का समर्थन कर रहे थे. मंगलवार को हुए चुनाव के दौरान उत्पन्न विवाद बुधवार को और गहरा गया. दोनों पक्षों के बीच पहले नोक-झोंक और फिर मारपीट होने लगी. इसी बीच गोलीबारी की घटना हुई. सूत्रों के अनुसार एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग हुई. एक गोली हरिश्चन्द्र राय की बांह में लगी और वे घायल होकर मौके पर गिर गये. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए राघोपुर पीएचसी में भरती कराया. घायल का फर्द बयान पर जुड़ावनपुर थाने में बृजकिशोर राय, उनके पुत्र कारु राय, दिनेश राय सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
पुलिस आरोपितों को धर दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
नियंत्रण में है स्थिति
विद्यालय के अध्यक्ष पद के लिए दो गुटों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई थी. गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिला पार्षद सदस्य सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
कामेश्वर प्रसाद, अवर निरीक्षक, जुड़ावनपुर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें