9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजा विशाल के गढ़ के पास पोखर से मिली मूर्ति

वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक स्थल राजा विशाल के गढ़ के समीप स्थित खनका पोखर से मिट्टी खनन के दौरान एक काले पत्थर की ब्रह्मा, विष्णु,महेश की मूर्ति मिली .मूर्ति मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और देखते देखते मूर्ति देखने वालों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. मूर्ति तीन मुख […]

वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक स्थल राजा विशाल के गढ़ के समीप स्थित खनका पोखर से मिट्टी खनन के दौरान एक काले पत्थर की ब्रह्मा, विष्णु,महेश की मूर्ति मिली .मूर्ति मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और देखते देखते मूर्ति देखने वालों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. मूर्ति तीन मुख का है जिसकी लंबाई 124 सेंटीमीटर ओर चौड़ाई 53 सेंटीमीटर है. मिली जानकारी के अनुसार पोखर से मिट्टी की खनन स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से की जा रही थी.

मूर्ति के मिलने की चर्चा ज्योंही इलाके में फैली ,मिट्टी खनन कर रहे माफिया व इस कार्य में लगे मजदूर मौके से फरार हो गये। खबर की जानकारी मिलते ही मौके पर वैशाली थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बनारस पासवान अपने दलबल के साथ पहुंचें, मौके पर पहुंच कर मूर्ति को अपने कब्जे में लिया. वहीं दूसरी ओर पुरातत्व विभाग के सहायक अधीक्षक पूरातत्वविद डॉ. जे के तिवारी भी मौके पर पहुंच गये. सहायक पुरातत्वविद ने बताया कि वैशाली पुरातात्विक स्थल है.

ऐसे में यहां के आस पास के क्षेत्रों में ऐसी मूर्तियों का मिलना लाजिमी है. फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा गढ़ के समीप स्थित बाला भगवान की मंदिर में मूर्ति रख उसकी पूजा-अर्चना की गयी. वहीं स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश था कि पिछले चार दिनों से इस प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रशासन की मिली भगत से अवैध खनन चल रहा था. इतना ही नहीं लोगो का यह भी आरोप था कि यहां पुरातत्व विभाग के भी अधिकारी रहते है. मगर उनलोगों के द्वारा भी अवैध खनन पर रोक नहीं लगायी गयी. बहरहाल इस घटना ने वैशाली प्रशासन समेत पुरातात्विक विभाग को भी कटघरे में ला दिया है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें