हाजीपुर : सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के लोमा गांव के अभय कुमार चौधरी बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. पूरे राजकीय सम्मान के साथ महनार के हसनपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. शहीद के गांव लोमा के लोग तो काफी तादाद में उनकी शवयात्रा में शरीक हुए ही, साथ ही आसपास के लोग भी बुधवार को शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को बेताब दिखे. शहीद की पत्नी,उनकी मां और अन्य परिजनों का दर्द उनसे देखा नहीं जाता. अभय की शहादत ने उनकी पत्नी तान्या को गम के अंधेरे में जीने को विवश कर दिया.
Advertisement
पंचतत्व में विलीन हो गये शहीद अभय कुमार
हाजीपुर : सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के लोमा गांव के अभय कुमार चौधरी बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. पूरे राजकीय सम्मान के साथ महनार के हसनपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. शहीद के गांव लोमा के लोग तो काफी तादाद में उनकी शवयात्रा में शरीक हुए […]
शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया सम्मानित
सीआरपीएफ के अधिकारी कुमार भूटिया व जवानों ने शहीद के शव पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को सम्मानित किया. इस दौरान डीएम,एसपी, एएसपी,एसडीओ, बीडीओ आदि ने भी पुष्प का गुच्छा अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए. प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद को सलामी दी. गंगा घाट पर उपस्थित जनसैलाब ने शहीद की याद में नारे लगाये.
मुखाग्नि देते छोटे भाई मुरलीधर फफक पड़े
महनार के हसनपुर गणिनाथ घाट पर शहीद के छोटे भाई मुरलीधर ने मुखाग्नि दी. इस दौरान वह फफक कर रोने लगा. यह दृश्य देख कर वहां उपस्थित अभय के नाना उमेश सिंह, चाचा अवधेश कुमार, चचेरे भाई व सेना के जवान अजय चौधरी तथा पवन चौधरी, दोस्त सुमित कुमार सहित परिजनों और रिश्तेदारों के आंसू छलक पड़े. शहीद अभय का पार्थिव शरीर मंगलवार को अहले सुबह लोमा पहुंची. अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए मौजूद गांव की महिलाओं व पुरुषों के रुदन से वहां कोहराम मच गया. शहीद की माता रमा देवी एवं पत्नी तान्या सुध-बुध गंवा चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement