7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले का अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, गया जेल

चेहराकलां : कटहारा ओपी क्षेत्र के खाजेचांद छपरा गांव में मजदूरों की घर उजाडकर मारपीट कर बेदखल करने के मामलें में कटहारा ओपी पुलिस ने दूसरे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. महुआ पुलिस निरीक्षक शशिभूषण शर्मा द्वारा जांचोपरान्त शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर बकसामा के […]

चेहराकलां : कटहारा ओपी क्षेत्र के खाजेचांद छपरा गांव में मजदूरों की घर उजाडकर मारपीट कर बेदखल करने के मामलें में कटहारा ओपी पुलिस ने दूसरे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. महुआ पुलिस निरीक्षक शशिभूषण शर्मा द्वारा जांचोपरान्त शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर बकसामा के खाजेचांद छपरा निवासी मो. नौशाद की गिरफ्तारी की. मालूम हो कि कटहारा ओपी क्षेत्र के खाजेचांद छपरा निवासी रेशु महतो, रामबली महतो तथा रामचन्द्र महतो की झोंपड़ीनुमा घर गुरुवार की रात्रि में उजाड़ कर सभी घरेलू सामग्रियों को ट्रैक्टर लादकर ले गये थे.

मना करने पर बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों को रस्सी से बांध कर बेरहमी से मारपीट की गयी थी. साथ हीं दुबारा घर बनाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. घटना की सूचना मिलने पर कटहारा ओपी प्रभारी राकेश रंजन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच खदेड़ कर एक अभियुक्त मो. असगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जबकि अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये थे. पीड़ितों के सामूहिक शिकायत पर इस मामले में कटहरा ओपी में में स्थानीय सरपंच पोषण राय, वार्ड सदस्य अशोक सिंह, राजकुमार राय, नवल पासवान, मो यूनुस, मो सबीर, मो गुड्डू, मो नौशाद, मो अशरफ, मो असगर, मो तालउद्दीन, रामबालक पासवान, लक्ष्मण पासवान, मनोज पासवान, मोहन राय सहित बीस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें