हाजीपुर सदर : सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रजौली गांव के ग्रामीणों के साथ सोमवार दोपहर अंतिम संस्कार में शामिल होने स्थानीय कौनहार घाट पहुंचे दो युवक गंडक नदी में डूब गये. परिजनों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस व एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरफ के इंस्पेक्टर हंस लाल गुप्ता के नेतृत्व में डूबे युवकों के शव की नदी में तलाश की. समाचार लिखे जाने तक युवकों का शव नहीं मिल सका था. लेकिन एसडीआरफ के जवान इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दो बोट व एक गोताखोर को लेकर नदी में लगातार शवों की तलाश में जुटे थे. दोनों एक ही परिवार के थे. दोनों के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता था.
मृतकों में एक 16 वर्षीय प्रिंस राज पानापुर लंगा स्थित बीडी पब्लिक स्कूल का छात्र था. दूसरा 18 वर्षीय अभिषेक कुमार नोवेल एकेडमी चपुता का छात्र था. मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों हरिहरपुर रजौली गांव के ग्रामीणों के साथ उक्त गांव की वृद्ध मृतिका के अंतिम संस्कार के बाद गंडक नदी में स्नान के लिए उतरे थे. स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूब गये. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों छात्रों को डूबते देख मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयत्न किया,
लेकिन उन्हें बचा पाने में नाकाम रहे. मृतक छात्र प्रिंस राज हरिहरपुर रजौली निवासी राजकिशोर गुप्ता का पुत्र है और अभिषेक उसी परिवार के जयप्रकाश गुप्ता का पुत्र बताया गया. एसडीआरफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि जवान सोने लाल चौधरी, लगन यादव, कृष्णा, रामजी, मुकेश यादव की टीम लगातार गंडक नदी में गोताखोर के साथ दोनों की तलाश कर रही है.