17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी

के आश्रित हुए सम्मानित महुआ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्व में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किये जाने की घोषणा गयी थी. घोषणा को लेकर सोमवार को महुआ के आठ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया, जिसमें पांच को पटना के एसके मेमोरियल हॉल […]

के आश्रित हुए सम्मानित

महुआ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्व में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किये जाने की घोषणा गयी थी. घोषणा को लेकर सोमवार को महुआ के आठ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया, जिसमें पांच को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में तो तीन सेनानियों को घर पर जाकर अधिकारियों ने किट देकर सम्मानित किया.
इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि महुआ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर छतवारा पंचायत निवासी गंगा प्रसाद सिंह की पत्नी सुदामा देवी, लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत निवासी जगन्नाथ ओझा के पुत्र विश्वनाथ ओझा और मधौल पंचायत के चकफतेह निवासी पानवती देवी को घर पर जाकर किट देकर सम्मानित किया गया
. उक्त किट में स्मृति चिन्ह, शॉल के साथ अन्य सामान शामिल है. सम्मानित करने के दौरान एसडीओ विनोद कुमार सिंह, एएसपी अनंत कुमार राय, एसएसबी सहायक कमांडेंट सुनील कुमार, बीडीओ आफताब आलम आदि अधिकारी मौजूद थे.
देश की आजादी में बिदुपुर के स्वतंत्रता सेनानी रहे अहम : बिदुपुर. गणतंत्र की भूमि वैशाली जिले के बिदुपुर क्षेत्र स्वतंत्रता सेनानियों के गढ़ रहा है. माना जाता है कि देश को आजादी दिलाने में बिदुपुर के उफरौल ककरहटा में ही महान स्वतंत्रता सेनानी अमीर गुरु के नेतृत्व में स्वतंत्रता की नींव डाली गयी थी. देश को आजादी कराने में बिदूपुर के स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा है. प्रखंड में लगभग पांच दर्जन से अधिक स्वतंत्रता सेनानी थे ,
जो देश की आजादी के लिए घर द्वार छोड़ कर अंग्रेज के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार खजबत्ता निवासी अमीर गुरुजी नेपाल के हनुमाननगर जेल में बंद लोकनायक जय प्रकाश नारायण एवं राम मनोहर लोहिया को जेल से दीवाल के सहारे फांद कर निकाल भागे थे. वही मोहनपुर निवासी ललित सिंह तो घर द्वार छोर कर सर्वस्व न्योछावर ही देश के लिए कर दिये थे उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा ताम्र पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया था.
आठ स्वतंत्रता सेनानी हुए सम्मानित : लालगंज नगर. प्रखंड क्षेत्र के आठ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. जिसमें वफापुर शर्मा गांव के नागेंद्र सिंह, पुरैनिया गांव के महेंद्र सिंह, केशोपुर के वशिष्ठ ठाकुर, जगन्नाथ बसंत गांव के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, जलालपुर की शारदा देवी, लालगंज बाजार के ज्ञानवंति देवी, पौरा मदन सिंह गांव के चानो देवी एवं धनुषी गांव के लालो देवी शामिल है. सभी सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री निवास द्वारा उनके गांव स्थित स्थल पर पहुंच कर उन्हें अंग वस्त्र चादर के साथ सम्मानित किया गया. साथ ही श्रीनिवास ने कहा कि ये सभी हमारे देश के धरोहर हैं.
इन्हें सम्मान करना अपने देश की सम्मान करना दोनों बराबर है.
स्वतंत्रता सेनानी को किया गया सम्मानित : सहदेई बुजुर्ग/देसरी. महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह के तहत सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुलतानपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी मो एनुल हक एवं पोहियार के स्वतंत्रता सेनानी के पत्नी पार्वती देवी को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में सम्मानित किया गया. वहीं सहदेई बुजुर्ग निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव की पत्नी शारदा देवी को हाजीपुर में सम्मानित किया गया.
छह स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हुए सम्मानित : भगवानपुर. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी 2017-18 के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह के तहत प्रखंड के छह स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके आश्रितों के घर पहुंच कर प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र सहित अन्य सामान से भरा किट प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद ने देकर सम्मानित किया. प्रखंड के 97 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी जहांगीरपुर पटेढा गांव निवासी विशुनदेव यादव को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में चले जाने के कारण उनके घर पर सम्मानित नहीं किया जा
सका जबकि भागवतपुर पटेढा गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व मक्सुदन सिंह की पत्नी रामश्रृगांरी देवी, हॉसी केवल गांव के स्व सत्यनारायण सिंह की पत्नी जानकी देवी, मुजफ्फरपुर मलाही गांव निवासी स्व सुखदेवसिंह सिंह की पत्नी देवपरी कुवर, गोढ़ीया कमन गांव के स्व खेलावन सिंह की पत्नी बचनी देवी, प्रतापटॉ पश्चिमी गांव निवासी स्व वासुदेव सिंह की पत्नी शारदा देवी को बीडीओ श्री प्रसाद ने घर पहुंचकर सम्मानित किया.
स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी ने शराबबंदी की प्रशंसा की : वैशाली. प्रखंड क्षेत्र के अबुलहसनपुर पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामवृक्ष ठाकुर की पत्नी रामा देवी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित ने उनके निवास स्थल पहुंच शॉल ओढ़ाकर, गांधी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर पंचायत की मुखिया अनीता देवी, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह भी उपस्थित थे. वहीं इस तरह सम्मानित किये जाने से 85 वर्षीय रामा देवी काफी उत्साहित थी. शराबबंदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया कदम काफी साहसिक है. उन्होंने कहा कि इससे खासकर महिलायें ज्यादा प्रभावित होती थी. आज कई लोग शराब छोड़ अपने परिवार की देख भाल कर रहे है और खुशहाल जीवन जी रहे है.
देसरी में अंगरेजों के छक्के छुड़ा दिये थे स्वतंत्रता सेनानी रामसागर सिंह ने
तीन आश्रित हुए सम्मानित
गोरौल. सम्मान समारोह के तहत प्रखंड के 3 स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सरकार से प्राप्त प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उनके घर पर जाकर सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके आश्रितों में गोरौल प्रखंड के कन्हौली गांव निवासी सीताराम सिंह, रामदासपुर गांव निवासी कृष्णा श्रीवास्तव, गोरौल गांव निवासी मु कुशमी देवी को सम्मानित किया गया. मौके पर बीडीओ शशिप्रिय वर्मा, मोहन चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें