अफरातफरी. तीन दमकलों के पहुंचने पर आग पर पाया गया काबू
Advertisement
बंद फैक्टरी परिसर में लगी आग
अफरातफरी. तीन दमकलों के पहुंचने पर आग पर पाया गया काबू हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक बंद फैक्टरी के परिसर में आग लग गयी. आग लगने से उठ रहे धुएं को देख आसपास के लोग वहां जुट गये. पहले लोगों ने आग पर काबू पाने […]
हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक बंद फैक्टरी के परिसर में आग लग गयी. आग लगने से उठ रहे धुएं को देख आसपास के लोग वहां जुट गये. पहले लोगों ने आग पर काबू पाने का अपने स्तर से प्रयास किया. लेकिन, आग बेकाबू होती देख लोगों ने इसकी सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. औद्योगिक थानाध्यक्ष दलबल के साथ वहां पहुंचे. आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने इसकी सूचना दमकलकर्मी को दी. इसके बाद तीन दमकल वहां पहुंची और आग पर कावू पाया.
जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित सराउगी ऑक्सीजन फैक्टरी परिसर में आग लगी थी. यह फैक्टरी बीते 15 वर्षों से बंद पड़ी थी. फैक्टरी परिसर में ऊंची-ऊंची झाड़ी उगी हुई थी. रविवार को दोपहर में अचानक झाड़ी में आग लग गयी. आग की लपट को देखते ही फैक्टरी के गार्ड ने शोर मचाना शुरू किया.
आसपास के लोग वहां जुट गये. तेज हवा ने आग में घी का काम किया. आग चारों तरफ फैल गयी. आसपास स्थित फैक्टरियों के कर्मचारी भी दहशत में आ गये. उसमें काम कर रहे मजदूर और पदाधिकारी खुले मैदान में निकल गये. घटना की सूचना मिलते ही प्रेमचंद राम के नेतृत्व में दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि पहले एक दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन जब स्थिति बेकाबू हो गयी तब दो दमकल और मंगवाया गया और आग पर कावू पाया गया.
फैक्ट्री के गार्ड ने बताया कि उसके फैक्ट्री के बगल में पारस पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक एक फैक्टरी है. इसी फैक्टरी के प्रोपराइटर ने आग लगने की सूचना दी. आशंका है कि आसपास स्थित रॉलिंज मिल से उड़ी चिनगारी से आग लगी है. हालांकि आग लगने के बारे में किसी ने स्पष्ट कुछ नहीं बताया.
आग के भयानक होने पर दमकलकर्मी को सूचना दी
औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंद पड़ी एक फैक्टरी में आग लगी थी. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी ने वहां पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन स्थिति भयानक होने पर दमकलकर्मी को सूचना दी गयी. तीन दमकल के आने के बाद आग पर काबू पाया गया.
मधुरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, औद्योगिक थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement