हाजीपुर : स्वास्थ्य विभाग के प्रावधानों के विपरित एक चिकित्सा पदाधिकारी 12 वर्षों तक लालगंज रेफरल अस्पताल में पदस्थापित रहे. 12 वर्षों के बाद दो वर्ष के लिए उनका तबादला जिले के सहदेई बुजुर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. अब वे फिर से लालगंज रेफरल अस्पताल में पदस्थापित हैं. इसका खुलासा आरटीआइ के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा के वैशाली प्रखंड संयोजक को प्राप्त सूचना के माध्यम से हुआ.
स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के आधार पर प्रखंड संयोजक रामदेव प्रसाद राय उर्फ राजू राय ने बताया कि 9 जून, 2001 से 15 जुलाई, 2013 तक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिभूषण प्रसाद लगातार लालगंज रेफरल अस्पताल में पदस्थापित रहे. 16 जुलाई, 2013 से 28 मई, 2015 तक उन्होंने सहदेई बुजुर्ग पीएचसी में कार्यभार संभाला और पुन: 29 मई, 2015 से लगातार अब तक लालगंज रेफरल अस्पताल में पदस्थापित हैं.
किसान नेता श्री राय ने यह भी बताया कि उक्त चिकित्सा पदाधिकारी का लालगंज रेफरल अस्पताल के बगल में संजीवनी नाम से एक नर्सिंग होम एवं मैटरनिटी सेंटर भी संचालित हो रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार रेफरल अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने की वजह से अस्पताल में हंगामा भी हुआ. स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार कोई भी गजटेड पदाधिकारी तीन वर्ष से अधिक एक केंद्र पर पदस्थापित नहीं रह सकते.