29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से देवर-भाभी की मौत

प्रदर्शन. आक्रोशित लोगों ने शवों के साथ सड़क जाम कर की आगजनी, बेलकुंडा चौक पर हुई घटना महुआ/राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र के बेलकुंडा चौक पर शनिवार की सुबह सात बजे स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी एक शिक्षिका एवं उसके देवर की मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से हो गयी. नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के […]

प्रदर्शन. आक्रोशित लोगों ने शवों के साथ सड़क जाम कर की आगजनी, बेलकुंडा चौक पर हुई घटना

महुआ/राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र के बेलकुंडा चौक पर शनिवार की सुबह सात बजे स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी एक शिक्षिका एवं उसके देवर की मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से हो गयी. नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के बेलकुंडा सूरतपुर निवासी शिक्षिका सोनी कुमारी अपने विद्यालय चेहरा कला प्रखंड के विशुनपुर अररा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर जलाल जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थीं. विद्यालय मॉर्निंग होने के कारण सुबह सात बजे रंजीत ठाकुर के पुत्र व शिक्षिका के देवर रणविजय ठाकुर उम्र 25 वर्ष के साथ पल्सर बाइक से बेलकुंडा चौक पहुंची थीं. दोनों बस के आने का इंतजार कर रहे थे.
इसी बीच एक ट्रैक्टर, जिस पर गेहूं लदा था, सड़क की बायीं तरफ से ट्रक से साइड लेने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और सड़क के किनारे बस का इंतजार कर रहे देवर-भाभी उसकी चपेट में आ गये. ट्रैक्टर आगे जाकर पटल गया. रंजीत की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शिक्षिका सोनी को कुछ लोग एंबुलेंस पर लादकर हाजीपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो जाने पर फिर परिजन उसके शव को लेकर घटनास्थल पर आ गये . इसके बाद दोनों शवों को सड़क पर रखकर स्थानीय लोग सड़क पर टायर जलाकर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के लिए हंगामा करने लगे.
लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा : सड़क दुर्घटना में हुई मौतों के बाद हाजीपुर-महुआ मार्ग को शिक्षिका के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. लेकिन डीएम के छुट्टी पर चले जाने के कारण एसडीओ महुआ, बीडीओ राजापाकर, सीओ राजापाकर,जीपीएस, नाजिर मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों को समझाया-बुझाया, लेकिन लोग मौके पर ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे.
जाम कर रहे लोगों ने बताया कि स्थानीय विधायक व राज्य के कला,संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम को भी दूरभाष पर घटना की जानकारी दी गयी. उन्होंने भी एसडीओ महुआ को आपदा प्रबंधन कोष से राहत राशि देने का निर्देश दिया. अंत में एसडीओ ने सीओ राजापाकर के द्वारा चार लाख का चेक मृतक के परिजनों को दिलवाया. इसके बाद सड़क से जाम हटा और वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी. वहीं नशे में धुत ट्रैक्टर ड्राइवर को लोगों ने पकड़ कर महुआ थाने को सुपुर्द कर दिया. वहीं नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के मुखिया द्वारा मृतक के आश्रितों को तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि योजना से दिये गये. शिक्षिका के परिजनों को मौके पर कोई लाभ नहीं दिया गया .एसडीओ ने बताया कि उन्हें शिक्षा विभाग से सहायता राशि एवं अनुकंपा के आधार पर एक आश्रित को नौकरी देने के लिए पत्र लिखा जायेगा.
शिक्षिका की मौत पर स्कूल में शोक : हाजीपुर-महुआ मार्ग के बेलकुंडा चौक पर सड़क दुर्घटना में शिक्षिका सोनी कुमारी की हुई मौत की खबर मिलते ही उनके विद्यालय चेहरकलां में शोक की लहर दौड़ गयी. विद्यालय प्रधान के साथ-साथ अन्य शिक्षकों तथा बच्चों ने शोक जताते हुए मृतका की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की.
मां-बाप का इकलौता पुत्र था रणविजय, पांच बहनों के बीच भी इकलौता: बेलकुंडा चौक पर शनिवार की सुबह हुई दुर्घटना में मौत के आगोश में चले जाने वाले रणविजय ठाकुर की उम्र मात्र 25 वर्ष थी. वह नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के बेलकुंडा-सूरतपुर निवासी रंजीत ठाकुर का पुत्र था. अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी .उसकी पांच बहनों में एक की शादी हो चुकी है.रणविजय अपने घर का एकमात्र कमाने वाला पुरुष था. घटना के बाद मृतक के माता-पिता दोनों गहरे सदमे में हैं तथा उनका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृत शिक्षिका के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. उसके पति कोलकाता में रहते हैं, जिन्हें दूरभाष पर खबर दी गयी है तथा उनके परिजन शव को पोस्टमार्टम करा कर उनके आने का इंतजार समाचार लिखे जाने तक कर रहे थे. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, आनंद भारती, चंदन कुमार सिंह, कुमार सौरभ, तपसी प्रसाद सिंह,मुखिया रुनझुन कुमारी ,डॉ इंद्रभूषण ठाकुर आदि ने घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें