31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू लगने से दुकान का गार्ड गंभीर रूप से घायल

लूटपाट करने आये थे अपराधी हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित एक दुकान में गुरुवार की देर लूट-पाट करने आये अपराधियों ने दुकान में ड्यूटी कर रहे गार्ड को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इससे इलाज के लिए सदर अस्प्ताल लाया गया. घायल 50 वर्षीय गणेश राय सदर […]

लूटपाट करने आये थे अपराधी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित एक दुकान में गुरुवार की देर लूट-पाट करने आये अपराधियों ने दुकान में ड्यूटी कर रहे गार्ड को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इससे इलाज के लिए सदर अस्प्ताल लाया गया. घायल 50 वर्षीय गणेश राय सदर थाना क्षेत्र के अदलवाड़ी मुहल्ले का रहनेवाला बताया गया. वह एनम सिक्यूरिटी सर्विसेज प्राइवेट कंपनी में गार्ड है. जानकारी के अनुसार गणेश राय ने बताया की सिनेमा रोड स्थित न्यू स्लेक्शन प्वाइंट दुकान में रात में ड्यूटी पर था. देर रात तीन चार की संख्या में आये कुछ लोग मेरे पास आकर गाली-गलौज करने लगे. उनमें से एक ने कहा कि तुम यहां से चले जाओ, हमें इस दुकान में लूटपाट करनी है. अगर नहीं गये, तो तुम्हें जान से मार देंगे. इसका विरोध करने पर उसमे से एक ने चाकू से मेरी गरदन पर वार कर दिया. वहां घायल अवस्था में खून से लथपथ मैं नगर थाना पहुंच कर घटना की सूचना एनएम सिक्यूरिटी सर्विसेज के डायेरेक्टर को फोन पर दिया.
इसकी सूचना मिलते ही कंपनी का एक सुपरवाइजर और एक फील्ड ऑफिसर ने थाना पहुंच कर घायल गार्ड को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
पहले प्राथमिकी, तब जांच : एनएम सिक्यूरिटी सर्विसेज की डायरेक्टर मंजू सिन्हा ने बताया की मेरे सिक्यूरिटी सर्विसेज में काम कर रहे गार्ड को अपराधियों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे सुपरवाइजर और फील्ड ऑफिसर ने नगर थाना पहुंच कर पुलिस को घटनास्थल पर चलने को कहा कि अब भी शायद अपराधी वहां होंगे, जिसने गार्ड को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इस पर थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिस ने कहा कि पहले प्राथमिकी दर्ज होगी, तब हमलोग घटनास्थल पर जांच करेंगे.
इसकी सूचना मैंने वैशाली एसपी राकेश कुमार को रात 1:31 में फोन पर दी. इस पर एसपी ने कहा कि आपको इसकी सूचना नगर थाने को देनी चाहिए़ वहीं, इस मामले में पुलिस वालों के लिए अपराधियों को पकड़ने के ज्यादा जरूरी पहले एफआइआर थी. हालांकि एसपी से फोन पर बात करने के बाद लगभग 15 मिनट के बाद थानाध्यक्ष का फोन आया कि घटना कहां हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें