17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों के अंदर पैसा नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी

बीएड के छात्रों ने किया प्रदर्शन निर्धारित शुल्क से ज्यादा की वसूली के खिलाफ जताया रोष हाजीपुर : राजभवन और राज्य सरकार के निर्णय के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क की वसूली किये जाने को लेकर मंगलवार को भगवानपुर के श्यामपुर बैरो बीएड कॉलेज के छात्रों ने कलेक्ट्रेट […]

बीएड के छात्रों ने किया प्रदर्शन

निर्धारित शुल्क से ज्यादा की वसूली के खिलाफ जताया रोष
हाजीपुर : राजभवन और राज्य सरकार के निर्णय के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क की वसूली किये जाने को लेकर मंगलवार को भगवानपुर के श्यामपुर बैरो बीएड कॉलेज के छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र उक्त कॉलेज के सत्र 2015-17 के छात्र हैं. विश्वविद्यालय बीएड छात्र संघर्ष कमेटी के बैनर तले प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और उनके समक्ष ज्यादा शुल्क वसूली से संबंधित बातों को रखा.
समिति के संरक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि राजभवन और राज्य सरकार दोनों की ओर से एक लाख रुपये द्विवर्षीय कोर्स के लिए निर्धारित किया गया है. इस संबंध में सभी निजी बीएड कॉलेजों को निर्देश भी दिया गया. बावजूद इसके श्यामपुर बैरो बीएड कॉलेज के प्रबंधन की ओर से एक लाख 30 हजार रुपये शुल्क के रूप में मांगे जा रहे हैं.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि जब कॉलेज प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ छात्रों ने आवाज उठायी, तो उन्हें प्रबंधन की ओर से विरोध का परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी. छात्रों से कहा गया कि परीक्षा में उन्हें इस विरोध का परिणाम दिखेगा और साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक देने की चेतावनी उक्त कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा दी गयी. डीएम से हुई वार्ता जानकारी देते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि राजभवन की ओर से कुल शुल्क 95 हजार एवं पांच हजार रुपये जमानत की राशि के तौर पर निर्धारित की गयी. उसके बाद निजी बीएड कॉलेज प्रबंधन की ओर से पटना हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया और पुन: शुल्क निर्धारण का कोर्ट से अनुरोध किया गया. हाइकोर्ट के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने भी एक लाख रुपये शुल्क का निर्धारण किया.
फिर भी कॉलेज प्रबंधन की ओर से निर्धारित शुल्क से ज्यादा की मांग की जा रही है. छात्रों ने बताया कि वे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए और सफलता पाकर सत्र 2015-17 में नामांकित होकर अध्ययनरत हैं. संघर्ष समिति की ओर से भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर सहित अन्य कई विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को आवेदन देकर निर्धारित शुल्क के अनुरूप ही छात्रों से वसूली किये जाने संबंधी निर्देश देने का अनुरोध किया गया. इस मौके पर समिति के संरक्षक के अलावा मनीष कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार, ज्योत्सना, दीपा, सारिका सहित अन्य मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें