वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में एक महिला को बेरहमी से कत्ल किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. महिला का शव गांव के बधार में खेत से बरामद हुआ है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. उसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक कोलकाता में ट्रैक्सी ड्राइवर का काम करने वाले की पत्नी थी. उसे शुक्रवार को देर रात मोबाइल पर फोन कर बाहर बुलाया गया.
अभी तक की जांच में पता चला है कि मोबाइल से घर से बाहर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गयी. महिला के मोबाइल पर देर रात तक लगातार कॉल आते रहे. पुलिस ने हत्यारों तक पहुंचने के लिए सीडीआर निकालने की बात कही.