लालगंज : लालगंज बाजार में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही. जिस कारण दुकानदारो एवं आम ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तो लोगों का स्थानीय पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है. रविवार की रात लालगंज-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के तीनपुलवा चौक स्थित मां शैल हार्डवेयर नामक दुकान के शटर का ताला काट कर 9 हजार 5 सौ रुपये नकद, गला में रखा 11 चांदी का सिक्का एवं 50 हजार रुपये मूल्य के मोटर पार्ट्स की चोरी कर ली. तो इसी मार्ग पर ही नहरी के उत्तर महतो कॉम्प्लेक्स स्थित मां इलेक्ट्रिकल्स एवं मोबाइल कम्यूनिकेशन नामक दुकान के शटर का ताला काट कर नकद तीन हजार रुपये, 35 पीस मोबाइल एवं 20 पीस मोबाइल चिप की चोरी कर लिया,
जिससे दुकानदार को लगभग 60 हजार की क्षति हुई है. तो हरिओम स्टेशनरी एवं पतंजलि स्वदेशी केंद्र के सटर का ताला काटकर 2 हजार रुपये नकद एवं दो हजार रुपये मूल्य का पतंजलि प्रोडक्ट चोरी कर लिया. वही साईं कृपा एजेंसी का सटर काटकर 6 हजार रुपये नकद एवं गला में रखा 5 चांदी के सिक्कों की चोरी कर लिया.