लोजपा ने डीडब्ल्यूओ का पुतला फूंका
11 Jan, 2017 12:33 am
विज्ञापन
302 के तहत मुकदमा दायर करने की मांग हाजीपुर : राजकीय अांबेडकर बालिका छात्रावास में दसवीं की छात्रा डिका कुमारी की हत्या के विरोध में युवा लोजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला कल्याण पदाधिकारी का पुतला जलाया. शहर के स्टेशन चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने किया. संगठन […]
विज्ञापन
302 के तहत मुकदमा दायर करने की मांग
हाजीपुर : राजकीय अांबेडकर बालिका छात्रावास में दसवीं की छात्रा डिका कुमारी की हत्या के विरोध में युवा लोजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला कल्याण पदाधिकारी का पुतला जलाया. शहर के स्टेशन चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने किया. संगठन ने जिला कल्याण पदाधिकारी को घटना का जिम्मेवार बताते हुए उन्हें सेवा से बरखास्त करने और उन पर धारा 302 के तहत मुकदमा दायर करने की मांग की.
संगठन ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने, मृतका के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने, छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने आदि की मांग की. छात्रा हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गयी. पुतला दहन में सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव साजेश पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, मनोज चौरसिया, मुकेश कुमार राय,संतोष शर्मा, हैदर इमाम, अनवर अंसारी, हरिभजन पासवान आदि शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










