11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जवान का शव पहुंचा छतवारा कपूर गांव, शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

वैशाली : बिहारमें वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा कपूर गांव से देश की सेवा करने गये महुआ के लाल अमित कुमार की योधपुर में सड़क दुर्घटना में हुयी दर्दनाक मौत के बाद आज जवान का शवउनके पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीनहो गया. शहीद के अंतिम दर्शन को […]

वैशाली : बिहारमें वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा कपूर गांव से देश की सेवा करने गये महुआ के लाल अमित कुमार की योधपुर में सड़क दुर्घटना में हुयी दर्दनाक मौत के बाद आज जवान का शवउनके पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीनहो गया. शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर काफी संख्या में लाेग छतवारा गांव पहुंचे. मृतक जवान अमित को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकरआज ग्रामीण सड़क पर उतर गये. जिससे जाम कीस्थिति बन गयी.इस दौरान ग्रामीणों नेमौके पर पहुंचे महुआ थाने के एसआइ अशोक सिंह के साथ दुर्व्यवहारकियाऔर धक्कामुकी भी की.

मृत जवान के शव आने के इंतजार में दिन बिता दिये ग्रामीण
महुआ : थाना क्षेत्र के छतवारा कपूर गांव से देश की सेवा करने गये महुआ के लाल अमित कुमार की योधपुर में सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत की खबर शुक्रवार को घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा क्षेत्र में सन्नाटा पसर गयी. वहीं जवान के शव आने की इंतजार करते परिजनों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों ने शनिवार को उसके घर पंहुच दिन बिता दिया.

ड्यूटी के दौरानहुआहादसा

मालूम हो की उक्त गांव निवासी विरेंद्र राय के 32 वर्षीय पुत्र अमित कुमार भारतीय सेना में भरती होने के बाद मां भारती की रक्षा करने को लेकर योधपुर में तैनात थे. गुरुवार को ड्यूटी के दौरान ही किसी वाहन से ठोकर लगने के कारण जवान बुरी तरह से घायल हो गया. उसे इलाज के लिये योधपुर के अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महुआ के लाल ने देर रात अंतिम सांस ली.

रविवार की सुबह पहुंचा जवान का शव

जवान के मौत का खबर घर पहुचते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. जिसने सुना वह दौड़तेहुए विरेंद्र राय के घर पंहुच घटना की जानकारी ली तथा परिजनों से मिल संवेदना प्रकट किया. दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मारे गये जवान का शव शनिवार की सुबह घर आने की सूचना पर हजारों लोग दिन भर महुआ के लाल अमित को एक झलक देखने के लिये बेताब होकर गुजार दिये. शाम में सुचना मिली की आज शव नहीं आ सका कल रविवार की सुबह आएगा तब जाकर लोग निराश होकर घर को लौट गये.

वहीं पंचायत के पूर्व मुखिया नवीनचंद्र भारती , युवा जदयू नेता सह समाजसेवी गणेश कुमार दास, राजेश सिंह, अशरफ अली, धर्मेंद्र पांडेय, संजय सिंह के साथ अन्य लोग परिजनों से मिल इस दुःख की घरी में धैर्य से काम लेने की नसीहत दे रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें