हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों को मौके पर समझाने पहुंचे पुलिस ने शांति बहाली का प्रयास किया लेकिन लोग पुलिस से भी उलझ गये. इसी क्रम में भीड़ ने औद्योगिक थाना में कार्यरतपुलिससब-इंसपेक्टर राम अवतार पांडे के साथ मारपीट भी की.
जानकारी के मुताबिक हत्या के विरोध में गुस्सायें लोगों ने एनएच- 19 को जाम कर जमकर हंगामा किया. सड़क जाम किये जाने के कारण हाजीपुर और छपरा मार्ग पर वाहनों का परिचालनदो घंटे तक ठप्प रहा. दरअसल बीते बुधवार को बिंदुपुर थाना इलाके में औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी हरेंद्र चौरारिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसी के विरोध में लोगो ने पान हाट के पास सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने इस मामले में पांच नामजदों के खिलाफ केस दर्ज कर ली है और एक हिरासत में लिया है.

