लालगंज : रात के बारह बजते ही हर ओर से आयी आवाज-हैप्पी न्यू इयर, हैप्पी न्यू इयर. चाहे वह लालगंज बाजार की मुख्य सड़क हो या नगर पंचायत क्षेत्र की तंग गलियां या फिर गांव मुहल्ले की ग्रामीण सड़कें व पगडंडियां हर कोई घर से बाहर निकल कर एक दूसरे को बधाई देने में मशगूल दिखा. लालगंज बाजार के अगरपुर में युवाओं ने गत वर्ष की विदाई एवं नव वर्ष के स्वागत पर
भव्य पार्टी का आयोजन किया. जहां रात के दस बजते ही कार्यक्रम प्रारंभ हो गया. डीजे की धुन पर लोग देर रात तक थिरकते रहे. इस संदर्भ में आयोजक टीम के सतीश कुमार, राजा कुमार, अर्जुन कुमार, राजीव कुमार आदि ने बताया की रात के बारह बजते ही हमने केक काटकर एवं एक दूसरे को खिलाकर पार्टी शुरू किया. हमारे दोस्तों ने खूब धूम मचाया.