21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में पहले भी हो चुकी है झड़प

गोरौल/भगवानपुर : थाना क्षेत्र के हुसेना खुर्द गांव में वर्षों से संचालित बूचड़खाने को बंद करने को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने की घटना कोई पहली नहीं है. एक माह पहले ही गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना का कारण भी गांव में अवैध रूप से संचालित […]

गोरौल/भगवानपुर : थाना क्षेत्र के हुसेना खुर्द गांव में वर्षों से संचालित बूचड़खाने को बंद करने को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने की घटना कोई पहली नहीं है. एक माह पहले ही गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना का कारण भी गांव में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाना ही था. दो गुटों के बीच जम कर मारपीट एवं बमबाजी की घटना हुई थी.
उस समय भी हाजीपुर के सदर एसडीओ, महुआ के डीएसपी, भगवानपुर और गोरौल थाने के थानाध्यक्ष की पहल पर दोनों गुटों के बीच शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक शांति समिति का गठन किया गया था. अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने में पशु वध पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी थी. इसकी निगरानी की जिम्मेवारी कमेटी के सदस्यों और गोरौल पुलिस को दी गयी थी. इसके बावजूद मात्र एक पखवारे बाद ही अवैध रूप से संचालित बुचड़खाने में पशु वध फिर से शुरू कर दिया गया. इसका परिणाम हुआ कि शुक्रवार की अहले सुबह बुचड़खाने से मांस लेकर जा रहे चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसके बाद गांव में हंगामा शुरू हो गया.
शांति समिति की हुई बैठक : भगवानपुर प्रखंड के हुसेना गांव में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने को लेकर गांव में हुई हंगामे के बाद आनन-फानन में गांव में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. पंचायत स्थित पंचायत भवन में ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रचना पाटील ने की. वहीं, संचालन सदर एसडीओ रवींद्र कुमार ने किया. बैठक में एसपी राकेश कुमार ने लोगों से कहा कि आप लोग शांति व्यवस्था कायम रखें. आपकी सारी समस्याओं का निदान किया जायेगा.
इस गांव में एक पुलिस चौकी आज से ही खोली जायेगी. इसमें एक पदाधिकारी एवं सैप के चार जवान उपलब्ध रहेंगे.
एक सप्ताह पहले ही बनी थी कमेटी
इससे पूर्व भी इसी प्रकार की घटना के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों के बीच शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया था. स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से पशु वध पर रोक लगा दी गयी थी. उस समय भी ग्रामीणों का आरोप था कि अवैध रूप से संचालित इस बुचड़खाने में हो रहे पशु वध के कारण गांव में गंदगी फैल रही है. गांव में महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है. अवैध रूप से हो रहे पशु वध को रोकने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे. कमेटी के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया था कि गांव में संचालित बुचड़खाने को बंद कर दिया गया है. इसके बाद दोनों गुटों के बीच तनाव खत्म हो गया था.
मांस ले जाते लोगों को देख ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
प्रखंड के हुसेना खुर्द गांव में अवैध रूप से संचालित बुचड़खाने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा तब फूटा, जब शुक्रवार की अहले सुबह बुचड़खाने से मांस लेकर कटहारा ओपी के बकसामा और गोरौल थाना क्षेत्र के हुसेना चकफतुल्लाह गांव के कुछ लोग लौट रहे थे. इसकी भनक ग्रामीणों को लगी और कुछ युवकों ने उनलोगों को पकड़ कर गांव के ही पंचायत भवन में बंद कर दिया.
इधर चार लोगों को पकड़ कर बंधक बनाने की जानकारी मिलने पर दूसरे गुट के लोगों के बीच भी घटना को लेकर आक्रोश पनपने लगा. इसी बीच एक गुट के लोग उग्र हो गये और बुचड़खाने पर हमला बोल दिया. लोगों ने वहां बांध कर रखे गये कई पशुओं को खोल कर भगा दिया. मोहल्ले के लोग अपने परिजनों के साथ घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. इस दौरान उस मोहल्ले में अफरातफरी मची रही.
सभी वरीय पदाधिकारी पहुंचे हुसेना गांव
प्रखंड के हुसेना खुर्द गांव में शुक्रवार की अहले सुबह अवैध रूप से संचालित बुचड़खाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा हंगामा और स्थिति की भयावहता को देखते हुए जिला और स्थानीय पदाधिकारी हुसेना गांव पहुंच गये.
जिलाधिकारी रचना पाटील, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार, उपविकास आयुक्त, वैशाली सदर एसडीओ रवींद्र कुमार, महुआ के डीएसपी और इंस्पेक्टर, भगवानपुर के बीडीओ नरेंद्र प्रसाद, गोरौल, भगवानपुर, सराय, बेलसर और महुआ के थानाध्यक्ष सहित जिले से अतिरिक्त पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव में पहुंच गयी.
जिले एवं प्रखंड के तमाम पदाधिकारियों के साथ- साथ जिला पार्षद सदस्य इ नीरज कुमार संटु, मुखिया शिव प्रसाद सुमन उर्फ शिव शंकर प्रसाद सिंह, नन्दलाल सिंह ,रघुनाथ सिंह, कौशल किशोर सिंह, बिजली सिंह आदि हुसेना गांव में पहुंचे. पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दोनों गुटों के लोगों से बातचीत की और शांति बनाये रखने के लिए अपील की. प्रशासन की त्वरित कार्रवाई का ही नतीजा रहा कि हुसेना गांव में दो गुटों के बीच होने वाली एक बड़ी घटना को घटने से बचा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें