13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ : राय

देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना वर्ष 2017/18 के क्रियान्वयन को लेकर शानिवार को पांच पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों योजनाओं का प्रस्ताव पारित की गई. सहदेई बुजुर्ग पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय रामगंज स्कूल चौक परिसर में ग्राम सभा का आयोजन मुखिया पिंकी देवी के अध्यक्षा […]

देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना वर्ष 2017/18 के क्रियान्वयन को लेकर शानिवार को पांच पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों योजनाओं का प्रस्ताव पारित की गई. सहदेई बुजुर्ग पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय रामगंज स्कूल चौक परिसर में ग्राम सभा का आयोजन मुखिया पिंकी देवी के अध्यक्षा में की गयी. अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत को सर्व प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा. वंचित लोगो को योजनाओं से जोड़ा जायेगा.

कार्यक्रम के दौरान युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन कुमार राय ने कहा कि जहां भी पेजयल की समस्या है. वहां मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत सभी घरों में नल लगाया जायेगा. जरूरत मंद लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा और दलित महादलित टोले में ईंट सोलिंग, पुल, पुलिया एवं पक्कीकरण सड़कों का निर्माण किया जायेगा. वही जिस टोले में चबुतरे नहीं हैं वहां चबूतरा का निर्माण, मिट्टी भराई, शौचालय का निर्माण, मवेशी पालन शेड का निर्माण किया जायेगा.

साथ ही जहां जलजमाव की समस्या है. उससे निजात पाने के लिये नाले का निर्माण, नहर उड़ाही और निजी जमीनों में भी पोखर खनबायी जायेगी. ग्रामसभा में वार्ड सभा के दौरान ली गयी सभी योजनाओं को पारित किया गया. ग्रामसभा में समिति सदस्य रामकुमार राय,रोजगार सेवक रंजीत दास,पंचायत सचिव देवानंद सिंह,उप मुखिया राजकुमार राय, प्रेम राय, दिलीप साह,उमेश साह,साबिर,अली,राजकुमार पासवान,संजय गिरी,सूरज महतो,अमित कुमार, शिवनारायण ठाकुर सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.दूसरी ओर मजरोहि उर्फ सहरिया पंचायत के पंचायत भवन पर मुखिया सुनैना देवी के अध्यक्षता एवं पैक्स अध्यक्ष हरिंदर राय के संचालन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.जिसमे मनरेगा योजना से सम्बंधित सैकड़ो योजनाओं को पारित किया गया.इस दौरान पीआरएस चन्देश्वर राय, सचिव हरिचंद्र राय, उमेश राय, कमलेश्वर सिंह,अनिल कुमार,किशुनदेव राय, महेश पासवान समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.नयागांव पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन पर मुखिया अनंत कुमार के अध्यक्षता एवं रोजगार सेवक प्रशांत कुमार के सञ्चालन में ग्राम सभा लगाया गया. जिसमें वार्डसभा से ली गई योजनाओं को पारित किया गया.

इस मौके पर सचिव दिनेश प्रसाद गोलवाड़ा सभी वार्ड सदस्य एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे. वाजितपुर चकस्तूरी पंचायत के समुदायक भवन पर मुखिया सकलदेव कुमार के अध्यक्षता एवं रोजगार सेवक रविरंजन के संचालन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.जिसमें प्रमुख रेणू देवी,समाजसेवी विजय राय, वार्ड सदस्य के अलाबे अन्य उपस्थित थे.चकजमाल पंचायत में मुखिया सरोज देवी के अध्यक्षता में ग्राम सभा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें