हाजीपुर : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे.जहांउन्होंने एक मिठाई की दुकान से केक खरीदाऔर दूसरी दुकान से मोजे खरीदे.इसकेसाथ ही कैशलेसखरीदारीको बढ़ावा देनेके लिए उन्होंने सबका पेमेंट कार्ड से किया.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने रविवार को हाजीपुर शहर में कैशलेस खरीदारी को बढ़ावा देने की अपील करते हुए सबसे पहले सिनेमा रोड में एक मिठाई दुकान में कैशलेस खरीदारी की. उन्होंने यहां से 150 रुपयेका केक खरीदा और कार्ड से इसका पेमेंट किया.
इसके बाद जिले में पहली बार कैशलेस हुए स्टेट बैंक के समीप स्थित नमो टी स्टाल में 200 रुपये के चाय की खरीदारी की. फिर उन्होंने कपड़े की दुकान से 390 रुपये के मोजे की खरीदारी की. सभी जगहों पर केंद्रीय मंत्री ने कार्ड स्वाइप कर बिल पे किया.
खरीदारी के बाद केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कार्ड से ही खरीदारी करें और कैशलेस को बढ़ावा दें. उन्होंने कहा कि कैशलेस होने से हमारा ही फायदा है. हम अपने पैसे को जहां, जितना चाहें खर्च कर सकते हैं और इसे पॉकेट में लेकर नहीं घूमना पड़ता. पैसे पास में रखने की जरूरत ही नहीं और इससे पैसे भी सुरक्षित हैं.इसकेसाथ ही सरकार को भी इसमें फायदा है. धीरे-धीरे यह सुविधाजनक हो जाएगा और लोग कैशलेस पेमेंट ही करना पसंद करेंगे.
पासवान ने कहा कि डिजिटल या कैशलैस ट्रांजेक्शन तरीके से भुगतान एक ट्रांसपेरेंट प्रोसेस है और इससे टैक्स चोरी रुकेगी. इससे पहलेशनिवार को नयी दिल्ली में भी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कैशलैस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए उद्योग भवन के बाहर एक जूस की दुकान पर जूस पिया और डेबिट कार्ड के जरिए 50 रुपये की पेमेंट कीथी.