वैशाली : बिहार के वैशाली में पुलिस ने जिले के कई थानों सहित पड़ोसी जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार उर्फ अभिजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. प्रिंस गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके एक साथी व सदर थाने के पानापुर गोराही गांव निवासी जय प्रकाश को भी धर दबोचा. दोनों के पास से 2 पिस्तौल, एक रेगुलर बंदुक, 9 जिंदा कारतूस, एक खोखा, 2 मोबाइल और 7 सिम पुलिस ने बरामद किया है.
प्रिंस के खिलाफ जिले के नगर, सदर, बिदुपुर, महुआ, गोरौल, भगवानपुर, पातेपुर और सीतामढ़ी के रूनीसैदपुर थाने में लूट तथा आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज है. प्रिंस की गिरफ्तारी से वैशाली पुलिस ने राहत की सांस ली है. वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने यह जानकारी दी.