12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या व लूट का आरोपित गिरफ्तार

सफलता . सूचना मिलते ही पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई पुलिस की गिरफ्त में आये चोर. हाजीपुर/महनार : महनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार कुख्यात अपराधी बिमल राय गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. विमल राय पर कई हत्या, लूट, अपहरण कांड में कई थाने में मामले दर्ज हैं. महनार पुलिस काफी लंबे समय […]

सफलता . सूचना मिलते ही पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

पुलिस की गिरफ्त में आये चोर.
हाजीपुर/महनार : महनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार कुख्यात अपराधी बिमल राय गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. विमल राय पर कई हत्या, लूट, अपहरण कांड में कई थाने में मामले दर्ज हैं. महनार पुलिस काफी लंबे समय उसे तलाश कर रही थी. तत्काल विमल राय की घर की कुर्की का आदेश महनार थाने में आयी हुई थी और यह अपने घर पर छिप कर रह रहा था, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल रही थी. महनार एएसपी उपेंद्र वर्मा के निर्देश पर
महनार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने जाल बिछा कर विमल राय को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार विमल महनार थाना क्षेत्र के करनौती गांव का रहनेवाला है और यहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि विमल की आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर उससे जुड़ी आपराधिक कुकृत्यों की जानकारी अन्य जिलों से भी मांगी जा रही है. वहीं थाने की पुलिस ने महिंदवारा से चार हत्या कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार
किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र महिंदवार में जून, 2016 को फंटूश दास की पीट-पीट कर हत्या करनेवाले चार आरोपितों अनिल दास, मुन्ना दास, रंजन दास एवं लक्ष्मी दास को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
विमल राय का आपराधिक इतिहास
जंदाहा थाना कांड संख्या 44/92 दिनांक 15.05.1992 भादवि की धारा 380
मोहउद्दीनगर थाना कांड संख्या – 21/92 दिनांक – 7.04.1992 भादवि की धारा 392
महनार थाना कांड संख्या – 23/1994 दिनांक 15.03.1994 भादवि 395
महनार थाना कांड संख्या – 13/94 दिनांक 06.02.1994 भादवि की धारा 395
जंदाहा थाना कांड संख्या – 36/99 दिनांक – 15.04.1994 भादवि की धारा 395
महनार थाना कांड संख्या – 28/94 दिनांक – 08.04.1994 भादवि की धारा 395
जंदाहा थाना कांड संख्या – 60/92 दिनांक – 27.06.1992 भादवि की धारा 25(बी), 26/35 आर्म्स एक्ट – आरोप पत्र
जंदाहा थाना कांड संख्या – 59/92 दिनांक – 27.06.1992 भादवि की धारा 414
जंदाहा थाना कांड संख्या – 58/92 दिनांक 27.06.1992 भादवि की धारा 25(1-बी) एपी 26/35 आर्म्स एक्ट में आरोपित
जंदाहा थाना कांड संख्या – 80/93 दिनांक 06.10.1993 भादवि की धारा 392
महनार थाना कांड संख्या – 167/05 दिनांक – 20.10.2005 भादवि की धारा 25 (1-बी)ए 26 आर्म्स एक्ट आरोप पत्र
महनार थाना कांड संख्या – 122/93 दिनांक – 07.12.1993 धारा 392 में आरोप पत्र दाखिल
महनार थाना कांड संख्या – 32/96 दिनांक 01.08.1996 भादवि की धारा 147, 148, 149, 307, 436, 324,120(बी) भादवि की धारा 27 आर्म्स एक्ट 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनयम में आरोपित
महनार थाना कांड संख्या – 161/2007 दिनांक 17.08.2007 भादवि की धारा 302/34 आरोप गठित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें