लालगंज : नगर क्षेत्र के अताउल्लाहपुर निवासी मो रिजवान के पूर्वी चंपारण जिले के मेहशी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से काट कर हुई मौत से घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. जहां उसकी पत्नी नूरसबा एवं माता तैमुन निशा का रोते- रोते बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी अनुसार मरहूम गुलाम साबिर के 32 वर्षीय पुत्र मो रिजवान विदेश जाने से पूर्व का साक्षात्कार
देकर एवं मेडिकल करा कर दिल्ली से बिहार सप्तक्रांति ट्रेन से वापस आ रहे थे कि वे वृहस्पतिवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब पूर्वी चंपारण के मेहसी स्टेशन पर अपने ससुराल जाने के लिए उतर गये. गाड़ी से उतरने के दरम्यान पैर फिसल जाने से वह ट्रेन के नीचे जा गिरा तथा कट कर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह जीआरपी द्वारा घर वालों को मिली, जिसके बाद शव को गांव लाया गया. शव के गांव आते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक रिजवान सउदिया में प्लंबर का काम करता था. जिसने घर की माली हालत को काफी हद तक ठीक कर लिया था. अभी छह महीने से घर पर ही था. जब विदेश जाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. तब उसकी मौत हो गयी. मो रिजवान अपने पीछे 22 वर्षीया पत्नी- नुरसबा एवं नन्हा पुत्र डेढ वर्षीय अरमान को छोड़ गया है.