इंडोर स्टेडियम पर धरना देते खिलाड़ी.
Advertisement
खेल स्थल की बुकिंग बंद करने पर दिया धरना
इंडोर स्टेडियम पर धरना देते खिलाड़ी. हाजीपुर : स्थानीय बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम के भीतर खेल स्थल की बुकिंग बंद करने के विरोध में वैशाली जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय में धरना दिया. धरना के बाद जिलाधिकारी, डीडीसी एवं जिला परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया. धरना में सिद्धार्थ पटेल, रमेश राय, विवेक, कुंदन […]
हाजीपुर : स्थानीय बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम के भीतर खेल स्थल की बुकिंग बंद करने के विरोध में वैशाली जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय में धरना दिया. धरना के बाद जिलाधिकारी, डीडीसी एवं जिला परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया. धरना में सिद्धार्थ पटेल, रमेश राय, विवेक, कुंदन सिंह, शाहिद खान, उदय समेत अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. एसोसिएशन के सचिव जयप्रकाश ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि इंडोर स्टेडियम में हर दिन जिले के सौ से ज्यादा खिलाड़ी बैडमिंटन का अभ्यास करते हैं. इस खेल को बढ़ावा देते हुए पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम के अंदर उडेन कोट,
लाइट जीम, सिंथेटिक कोट आदि की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही स्टेडियम में किसी प्रकार के सरकारी अथवा गैर सरकारी आयोजनों पर रोक लगा दी गयी थी. विगत एक दो सालों से स्टेडियम की बुकिंग सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों एवं विविध आयोजनों के लिए की जा रही है. इसके चलते स्टेडियम के लाखों रुपये के कोट खराब हो रहे हैं और खिलाड़ियों के अभ्यास में बाधा पहुंच रही है. खेल हित में इस पर आवश्यक कदम उठाने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement