10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरों में भर लायी गयी थी शराब

दुस्साहस. धंधेबाजों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए अपनाया अनोखा तरीका हाजीपुर : सदर थाने की पुलिस द्वारा चांदी गांव स्थित अनुज ब्रिक्स परिसर से बरामद 225 कार्टन विदेशी शराब भूसा, खाद और मिट्टी के बोरे में छिपा कर लायी गयी थी. हरियाणा से जिस ट्रक पर शराब की यह बड़ी खेप यहां मंगवायी […]

दुस्साहस. धंधेबाजों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

हाजीपुर : सदर थाने की पुलिस द्वारा चांदी गांव स्थित अनुज ब्रिक्स परिसर से बरामद 225 कार्टन विदेशी शराब भूसा, खाद और मिट्टी के बोरे में छिपा कर लायी गयी थी. हरियाणा से जिस ट्रक पर शराब की यह बड़ी खेप यहां मंगवायी गयी थी, उसके चालक को चिमनी भट्ठे पर ही पहुंचाने को कहा गया था. धंधेबाजों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए ट्रक पर भूसा, खाद और मिट्टी के बोरे होने से इन शराब को छिपा दिया था. यह तो संयोग था कि ऐन मौके पर पुलिस चिमनी भट्ठे पर पहुंच गयी,
अन्यथा धंधेबाजों ने शराब की इस बड़ी खेप को ठिकानों पर पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली थी. ट्रक से शराब को उतार लिया गया था. ठिकानों पर पहुंचाने के लिए वैगनआर और ऑल्टो कार में कई कार्टन शराब को लोड कर दिया गया था. दोनों वाहनों का स्कॉर्ट करने के लिए एक बाइक चालक भी तैयार था. लेकिन, धंधेबाजों की मंशा पर उस समय पानी फिर गया, जब अचानक सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंच गयी
जिस समय छापेमारी के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची थी, उस समय दोनों कार और बाइक के चालक चिमनी परिसर में ही मौजूद थे. लेकिन पुलिस के पहुंचने की आहट मिलते ही सभी अंधेरे का लाभ लेते हुए वहां से खिसक गये. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि बरामद शराब रोयाल स्टैग, इंपिरियल ब्लू और रोयाल स्टाइल ब्रांड के हैं. बरामद शराब की सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है. मौके पर बरामद ट्रक पर हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर है
. जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह शराब हरियाणा से मंगवायी गयी थी.
सदर थाना क्षेत्र में पूर्व में भी पकड़ी गयी थी शराब की दस हजार बोतलें : सदर थाने की पुलिस ने इसके पहले भी बीते 28 अगस्त को थाना क्षेत्र के भिट्टली गांव के समीप से एक पिकअप वैन को जब्त किया था. वैन की तलाशी के दौरान बोरे में रखी गयी विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों के लगभग 10 हजार बोतल बरामद की गयी थी. जब्त शराब की कीमत एक करोड़ बतायी गयी थी. हालांकि उस घटना में धंधेबाज और पिकअप वैन का चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था.
जिले के अन्य थानों में भी पकड़ी गयी थी शराब की बड़ी खेप : नगर थाना क्षेत्र के कटरा मुहल्ले में भी बीते तीन नवंबर को नगर पुलिस ने 285 कार्टन विदेशी शराब बरामद की थी. शराब की यह खेप यूपी से मंगायी गयी थी. पुलिस ने ट्रक को उस समय अपने कब्जे में ले लिया था जब देर रात में शराब को किसी गोदाम में उतारवाने की तैयारी की जा रही थी.
इस घटना में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया था. चालक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि उसे दानापुर कैंट में माल पहुंचाने का झांसा देकर भाड़ा किया गया था. इसके अलावा भगवानपुर, गोरौल, वैशाली, बिदुपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें