हाजीपुर/ महुआ : सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव में 225 कार्टन शराब की बरामदगी के बाद जिले में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक अभियान शुरू किया. एसपी के निर्देश पर बुधवार को चलाये गये विशेष अभियान के तहत महुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय गांव में छापेमारी की. पुलिस ने वहां से दस कार्टन विदेशी शराब बरामद की. हालांकि पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज वहां से भाग निकलने में सफल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, महुआ पुलिस को किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि महुआ सिंहराय गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. महुआ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्य उक्त गांव में पहुंचे. सूचना के आधार पर धंधेबाज के घर को चिह्नित किया और इसके बाद घर के तलाशी शुरू की गयी. किशुन राय के घर के समीप स्थित भूसा के खटाल में छिपा कर रखे गये 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद विदेशी शराब में इंपिरियल ब्लू की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 45 हजार लगभग होगी. इस संबंध में महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.