जंदाहा : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर चकलाला गांव के एक मुरगा फार्म से अवैध रूप से रखी गयी 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण को गुप्त सूचना मिली है कि रामपुर चकलाला गांव में किसी अवैध कारोबारी की ओर से भारी मात्रा में अवैध अंगरेजी शराब बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष और सहायक अवर निरीक्षक राम उदय शर्मा ने पुलिस बल के साथ गुप्त तरीके से छुपा कर रखे गये अंगरेजी शराब की बरामद करने के लिए अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने मुर्गा फॉर्म में रखे शराब को बरामद किया. बरामद किये गये शराब में 750 मिली लीटर वाला 5 कार्टून जिसमें 60 बोतल थे. 375 का मिली लीटर 4 कार्टून में रखे 180 बोतल शराब बरामद किया गया है. बताया जाता है कि राजवंशी सहनी कहीं बाहर रहते हैं. मुर्गा फार्म लंबी अवधि से बंद पड़ा हुआ था. पुलिस ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि कैसे शराब वहां पहुंची और किसने लाकर रखा.