7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड-कुहासे से यातायात प्रभावित, 32 ट्रेनें रद्द

परेशानी. शहीद और वैशाली एक्सप्रेस 30-30 घंटे रहीं लेट, कुहासे के कारण सभी ट्रेनें बाधित लोगों ने पायलटों के लिए रात्रि चाय की व्यवस्था की हाजीपुर : जिले और आसपास समेत पूरे उत्तर भारत में कुहरे और धुंध के साथ ठंड बढ़ गयी है. अब तड़के सुबह से ही कोहरा छाया रहने लगा है. इसके […]

परेशानी. शहीद और वैशाली एक्सप्रेस 30-30 घंटे रहीं लेट, कुहासे के कारण सभी ट्रेनें बाधित

लोगों ने पायलटों के लिए रात्रि चाय की व्यवस्था की
हाजीपुर : जिले और आसपास समेत पूरे उत्तर भारत में कुहरे और धुंध के साथ ठंड बढ़ गयी है. अब तड़के सुबह से ही कोहरा छाया रहने लगा है. इसके चलते सड़क और रेल यातायात प्रभावित
हुआ है.
वहीं, पारा गिरने से ठंड बढ़ गयी है. कुहरे की वजह से लगभग सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं. कुहरे के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. ठंड ने अब लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है. अब सुबह चलने वाली गाड़ियां सड़क पर पूरे दिन लाइट जला कर चल रही हैं. शहर में रविवार की सुबह से ठंड का असर रहा है.
यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही कम दृश्यता के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ और रेल मंडल के 32 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस कुहरे की वजह से सभी ट्रेनें लेट हो गयी हैं, जबकि 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जायेगा.
सभी ट्रेनें चल रहीं लेट : हाजीपुर स्टेशन पर दिये गये सुचना पट के अनुसार गाड़ी संख्या 14673 शहीद एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस 30-30 घंटे लेट चल रही हैं. वहीं, गाड़ी संख्या 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 29 घंटे लेट है. इस सूची में गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पीछे नहीं है और अपने नियमित समय से 25 घंटे लेट है. गाड़ी संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस 19 घंटे लेट है. काफी लेट चलने की सूची में गाड़ी संख्या 15934 अमृतसर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस,
गाड़ी संख्या 15209 सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स और गाड़ी संख्या 13106 बलिया सियालदाह एक्सप्रेस क्रमश: 18, 16, 15 और 14 घंटे लेट से चल रही हैं. इसके अलावा छह से सात चर्चित ट्रेनें वैसी हैं, जो कुहरे की वजह से 10 से 12 घंटे लेट चल रही हैं. स्टेशन के सूचना पट पर दी जानकारी के अनुसार कोई भी ट्रेन अपने समय से नहीं चल रही, सभी लेट हैं.
डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 19040 मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली गाड़ी मुजफ्फरपुर स्टेशन से पुनर्निर्धारित समय 17:40 बजे खुलेगी और गाड़ी संख्या 12491 बरौनी जम्मू तवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस बरौनी से शाम 16 बजे निर्धारित समय पर चलेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अनुपम अग्रवाल की पहल पर लोगों पायलटों के लिए रात्रि में चाय की व्यवस्था की गयी है.
कुछ और दिन रहेगी परेशानी
मौसम बदलने और घने कुहरे के कारण सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं. कुछ ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जा रहा है. इसके तहत काफी लेट से चलनेवाली ट्रेन 12561, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के परिचालन में सुचार हुआ है. कुहरे के कारण यह परेशानी अभी कुछ और दिनों तक रहने की आशंका है.
अरुण कुमार, स्टेशन मास्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें