हाजीपुर/राजापाकर : जिले में दो लोगों की मौत ठंड लगने से हो गयी. ठंड बढ़ने से लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है. सड़कें सुनसान हो गयी हैं.
Advertisement
ठंड से शिक्षक व मौलवी की मौत
हाजीपुर/राजापाकर : जिले में दो लोगों की मौत ठंड लगने से हो गयी. ठंड बढ़ने से लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है. सड़कें सुनसान हो गयी हैं. इधर, राजापाकर प्रखंड के मध्य विद्यालय, बाकरपुर के शिक्षक 40 वर्षीय सर्वोत्तम कुमार की ठंड लगने से बीती रात मौत हो गयी. बभनी कोठी निवासी […]
इधर, राजापाकर प्रखंड के मध्य विद्यालय, बाकरपुर के शिक्षक 40 वर्षीय सर्वोत्तम कुमार की ठंड लगने से बीती रात मौत हो गयी. बभनी कोठी निवासी रामानंद सिंह के पुत्र सर्वोत्तम कुमार 2006 से मध्य विद्यालय बाकरपुर में कार्यरत थे. शिक्षक को एक लड़का एवं एक लड़की है. उनके निधन से प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निवास स्थान पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोग एवं प्रखंड के शिक्षक उपस्थित हुए.
लोगों ने उनके शव पर फूल माला चढ़ा कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक व्यक्त करने वालों में प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष वकील राय, राणा अभय कुमार, राजेश कुमार, उत्पलकांत, प्रधानाध्यापक हरेंद्र प्रसाद सिंह, नंदकिशोर प्रसाद सिंह, लालबाबू भगत, शिव शंकर प्रसाद सिंह, रूबी सिन्हा, धर्मशीला देवी, चंदा कुमारी, बिंदेश्वर प्रसाद सिह , महेंद्र प्रसाद सिंह, जोगेंद्र राय सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हैं.
पातेपुर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड टेकनारी पंचायत के चकनसिर जामा मसजिद के मौलाना 70 वर्षीय मौलवी की मौत ठंड लगने से हो गयी.
मौलवी अब्दुल्लाह उसी गांव के निवासी थे. जैसे ही मौलवी की मौत की खबर लोगों को मिली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
मौत की खबर पर स्थानीय
मुखिया दिलीप कुमार सिंह, सरपंच सैयद इकबाल उपमुखिया मो
मोतीन, वार्ड सदस्य ने वहां पहुंच
कर उनके परिजन को सांत्वना दी. पातेपुर में इस साल की यह पहली घटना है.
शिक्षक सर्वोत्तम की मौत से शिक्षकों में शोक
मौलवी अब्दुल्लाह की मौत से गांव में शोक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement