हाजीपुर : खाद्य एवं आपूर्ति सह उपभोक्ता मामले के केंद्रीय मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान रविवार को हाजीपुर आयेंगे. दिल्ली से वे पूर्वाह्न 11.30 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से वे सीधे हाजीपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. महात्मा गांधी सेतु के टोल प्लाजा के समीप लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा.
इसके बाद श्री पासवान अपने काफिले के साथ सदर थाना क्षेत्र के घरहरा गांव में शहीद कृष्णा पांडेय के घर पहुंचेंगे. शहीद के परिजनों से मिलने और सांत्वना देने के बाद वे उसी थाना क्षेत्र के लंगुराव विलनपुर गांव जायेंगे और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह के यहां आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होंगे. देर शाम समस्तीपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करेंगे.