Advertisement
ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की गयी जान
ट्रैक्टर से उतारा जा रहा था धान का बोझा परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल राजापाकर : प्रखंड की उत्तरी पंचायत के भाथादासी ग्राम में ट्रैक्टर की ठोकर से दो वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर भाथादासी गांव में ही चंदन सिंह के […]
ट्रैक्टर से उतारा जा रहा था धान का बोझा
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
राजापाकर : प्रखंड की उत्तरी पंचायत के भाथादासी ग्राम में ट्रैक्टर की ठोकर से दो वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर भाथादासी गांव में ही चंदन सिंह के दरवाजे पर लगा कर धान का बोझा उतार रहा था.
ट्रैक्टर में चाबी लगी हुई थी. उसी समय ट्रैक्टर के आगे 5-6 बच्चे खेल रहे थे. उसके सामने एक बिजली का पोल था. उसी समय किसी बच्चे ने ट्रैक्टर गाड़ी की चाबी घुमा दी. इससे गाड़ी स्टार्ट हो गयी और आगे बढ़ने लगी. इससे वहां खेल रहे बच्चे मनोज कुमार सिंह का 2 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह के सिर पर गाड़ी चढ़ जाने से उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गयी, वहीं उसकी बहन अनु कुमारी घायल हो गयी. उसके पैर पर गाड़ी का चक्का चढ़ गया.
गाड़ी स्टार्ट होने के बाद पोल में टकरा कर जाकर रुकी. नहीं तो और भी बच्चों की जान जा सकती थी. घटना गुरुवार की है. पीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार को दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत की खबर आते ही पूरे इलाके में मायूसी छा गयी. परिजन रोने-चिल्लाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement