17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटर्स एडुवर्स ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

हाजीपुर : राज्य के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुवर्स द्वारा सूबे के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुवर्स टैलेंट रिवार्ड (मीटर)-2017 आयोजित किया गया. मीटर -2017 में शामिल हुए जिले में 10वीं कक्षा से 11वीं कक्षा में जानेवाले छात्रों के परिणाम की घोषणा मेंटर्स एडुवर्स द्वारा मीटर सेमिनार में किया गया एवं टॉपर्स […]

हाजीपुर : राज्य के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुवर्स द्वारा सूबे के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुवर्स टैलेंट रिवार्ड (मीटर)-2017 आयोजित किया गया. मीटर -2017 में शामिल हुए जिले में 10वीं कक्षा से 11वीं कक्षा में जानेवाले छात्रों के परिणाम की घोषणा मेंटर्स एडुवर्स द्वारा मीटर सेमिनार में किया गया एवं टॉपर्स को सेमिनार में नकद प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये गये. सेमिनार में मेंटर्स के एक्सपर्ट गुरु ने जेइइ एवं मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने के फॉर्मूले बताया.

शामिल हुए छात्रों को अपने राज्य भर के मेधावी छात्रों के साथ प्रतियोगिता का अवसर मिला. 10वीं कक्षा से 11 वीं कक्षा में जानेवाले 28,264 छात्र शामिल थे. संस्थान द्वारा मीटर-2017 से चयनित प्रतिभावान मेधावी छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से लगभग 8 करोड़ तक की छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये.

मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम (मीटर)-2017 में 10वीं कक्षा से 11वीं कक्षा में जानेवाले छात्रों में प्रथम स्थान पर मानव गोपाल रहे. हाजीपुर जिले के प्रभात आनंद, सक्षम कुमार व निखिल राज ने अपने जिले में 10वीं कक्षा से 11वीं में जाने वाले छात्रों के स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्थान के निदेश आनंद का कहना है कि मीटर-2017 से चयनित छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें