11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरक्षरता को दूर करने का लिया संकल्प

सराहनीय . साक्षरता दिवस पर जिले में आयोजित हुए कई कार्यक्रम जीए इंटर स्कूल में उद्घाटन करते डीइओ एवं अन्य. हाजीपुर : नगर के शिक्षण संस्थानों में साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले से निरक्षरता को दूर करने का संकल्प लोगों ने लिया. शहर के जी.ए. इंटर स्कूल में […]

सराहनीय . साक्षरता दिवस पर जिले में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

जीए इंटर स्कूल में उद्घाटन करते डीइओ एवं अन्य.
हाजीपुर : नगर के शिक्षण संस्थानों में साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले से निरक्षरता को दूर करने का संकल्प लोगों ने लिया. शहर के जी.ए. इंटर स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पर्षद के अध्यक्ष प्रभु साह, उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीवेंद्र झा आदि उपस्थित थे. मौके पर प्रेरकों, टोला सेवकों, शिक्षा स्वयं सेवियों को दायित्यों के निर्वहण के लिए प्रेरित किया गया. स्थानीय जमुनी लाल कॉलेज में साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम हुआ.
अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ लक्ष्मेश्वर प्रसाद राय ने की. डाॅ रामानंद सिंह ने संचालन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना, साक्षर भारत मिशन आदि पर प्रकाश डाला. शहर के गांधी आश्रम स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र राउटर टेक में कार्यक्रम आयोजित कर साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला गया. संस्थान के निदेशक विक्रम यश चंद्र ने दलित, महादलित महिलाओं के बीच साक्षरता अभियान पर जोर देने की बात कही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर कुमार ने की. नगर के बाजार समिति स्थित सहयोगी हाइस्कूल में साक्षरता दिवस मनाया गया. संगीत शिक्षक सुधीर कुमार ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शरुआत की. शिक्षक मनोहर लाल, पूनम कुमारी, इंद्र भूषण आदि ने अपने विचार प्रकट किये. प्राचार्य उषा देवी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. उधर, सदर प्रखंड प्रेरक संघ की ओर से साक्षरता दिवस पर रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्र झा ने किया.
अरुण कुमार पांडेय, कुमारी मंजू शर्मा, इंतजार आलम, अशोक लाल आदि शामिल थे. पंचायत लोक शिक्षा केंद्र, बेरई में साक्षरता रैली निकाली गयी. साक्षरता पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत की गयी. मुखिया मुकेश कुमार ने नव साक्षर महिलाओं के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया. मौके पर धीरज कुमार, मनोज कुमार, गुड़िया सिंह, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.
हाजीपुर . महुआ प्रखंड क्षेत्र की विभिन पंचायतों में पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत साक्षरता दिवस मनाया गया. इस दौरान मीना मंच के बच्चों द्वारा शिक्षा पर आधारित एकांकी नाटक प्रस्तुत कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर पंचायत के मध्य विद्यालय महुआ बालक में स्थित लोक शिक्षा केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रधान मो.बदरुज्जमा ने दीप जला कर किया,
जिसमें सोनी, किरण, आशा, ज्योति, ममता, पूजा, प्रतिमा, कोमल के साथ अन्य मीना मंच की बच्चियों ने नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर पंचायत प्रेरक फुलदेव पटेल, कविता कुमारी, रिभा कुमारी, शिक्षक अरविंद कुमार, अविनाश कुमार, आमोद कुमार आदि लोग मौजूद थे. वहीं, आदर्श लोक शिक्षा केंद्र निलकंठपुर में प्रेरक महेश पासवान एवं रीना कुमार, चकमजाहिद में प्रेरक अनिल कुमार एवं ममता कुमारी, फुलवरिया में प्रेरक विजेंद्र विद्यार्थी के साथ अन्य पंचायतों के प्रेरकों की देख-रेख में साक्षरता दिवस मनायी गयी.
वैशाली संवाददाता के अनुसार : आदर्श लोक शिक्षा केंद्र फुलाढ़ में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रखंड के वीटी एवं नवसाक्षरों द्वारा प्रभात फेरी निकली गयी. तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन मध्य विद्यालय चकमंसुर में प्रखंड प्रमुख धर्मशीला कुमारी की अध्यक्षता में हुआ. इस मौके पर एसआरजी निवेदिता सिंह द्वारा साक्षरता के महत्व एवं गांधी जी के सपनों का भारत बनाने में जनप्रतिनिधयों से सहयोग करने की अपील की गयी.
वहीं, केआरपी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के समय साक्षरता दर काफी कम थी, लेकिन आज यह दर 73%है. बावजूद विश्व स्तर पर काफी कम है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है.
इस मौके पर उपस्थित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को वरीय प्रेरक सरोज कुमार द्वारा अशोक स्तंभ प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. गोष्ठी को समाजसेवी दिग्विजय नारायण सिंह, पूर्व मुखिया अरविन्द साह, पंचायत समिति सदस्य मुकेश भगत, वार्ड सदस्य विनय राम सहित कई लोगो ने भी संबोधित किया.
सराय संवाददाता के अनुसार : राजापाकर प्रखंड के उच्च विद्यालय लगुराव बालक में साक्षरता दिवस पर विद्यालय के छात्रों ने पंचायत लोक शिक्षा की ओर से से नवसाक्षर महिलाएं वीटी बाल मंच के सदस्य, मीना मंच के सदस्यों ने साक्षरता रैली निकाली. नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छात्रों को विद्यालय की हेड आभा कुमारी एवं वरीय प्रेरक नितेश कुमार प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया. इस अवसर पर छात्र निखील कुमार, अजली कुमारी, नेहा कुमारी, सुजाता कुमारी, प्रियंका कुमारी, साक्षी कुमारी, फूला कुमारी आदि उपस्थित थे.
महुआ सदर संवाददाता के अनुसार : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर क्षेत्र के कई लोक शिक्षा केंद्रों पर नव साक्षरों, स्वयंसेवी शिक्षकों ने साक्षरता रैली निकाली. मीना मंच की छात्राओं ने अपने हाथों से साक्षरता के नारों से लिखी तख्तियां लेकर अपने टोलों और मुहल्लों में लोगों को साक्षर बनने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर संतोष कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश रावत, सीमा रानी, विद्यालय प्रधान परवेज आलम आदि उपस्थित थे.
लालगंज सदर संवाददाता के अनुसार : लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर करताहा बुजुर्ग में साक्षरता जैसे विषयों को लेकर नौ साक्षर महिला द्वारा रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व टोला सेवक के प्रखंड समन्वयक कर्णेश्वर पासवान ने किया. इस मौके समन्वयक कर्णेश्वर पासवान ने कहा कि निर्क्षरता एक श्राप है. हम सभी को संकल्प लेना है कि इस श्राप से मुक्त हो कर हम सभी को साक्षर बनना है. इस रैली मे प्रेरक रामनरेश पासवान, रेखा कुमारी, रवि भूषण कुमार आदि दर्जनो लोग शामिल थे.
अक्षयवट नगर संवाददाता के अनुसार : बिदुपुर प्रखंड की चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत के मध्य विद्यालय फुलपुरा में राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया, जिसका नेतृत्व प्ररेक देव नारायण राय एवं पुष्पा कुमारी कर रही थीं. इस दौरान क्षेत्र में प्रभातफेरी भी निकाली गयी, जिसमें शराबबंदी के लिए शपथ दिलाया गया. मौके पर मुखिया शिव नारायण राय, पूर्व
मुखिया सरस्वती देवी, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें