हाजीपुर : हाजीपुर जेल में मंगलवार को सदर अस्पताल के न्यूरोफिजिशियन ने कैदियों की नियमित जांच किया. जेल में बंद कैदियों द्वारा इलाज नहीं होने और डॉक्टरों के नदारद रहने की शिकायतों के बाद उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि रविवार को कैदियों ने अाधा पका खाना और साफ-सफाई में लापरवाही को लेकर जेलर से शिकायत की था.
इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने भी घटना की सूचना दूसरे दिन सीजेएम की अदालत में शिकायत दायर किया. उधर जेल प्रशासन ने कहा कि मंडल कारागार में एक बंदी को रिमांड पर भेजे जाने का मामला है. इसी को लेकर कुछ कैदियों ने शिकायत दर्ज करायी थी. मालूम हो कि गृह विभाग के निर्देश पहुंची थी.