वैशाली : बिहार के वैशाली में आज बाढ़ के पानी में चार बच्चेे डूब गये.जिनमें से दोबच्चों कोग्रामीणोंद्वारा पानी से सुरक्षित बाहर निकालदिया गया. जबकि दो अब भी लापता है. जिनकी तलाश जारी है.घटनावैशाली के सहदेई के गनियारी गांव की है.
उधर, भागलपुर में सबौर खनकित्ता बहियार और फरका के बीच नाव पलटजाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक नाव ममलखा से सबौर आ रही थी. तभीहादसे का शिकार हो गयी. नाव पर कुल 20 लोग सवार थे. जिनमें से 15 को सुरक्षित को निकाला गया है. जबकिपांचकी तलाश जारी है.

