चुनाव. पंचायत प्रतिनिधियों को दिलायी गयी शपथ
Advertisement
संगीता बनीं जलालपुर की प्रमुख
चुनाव. पंचायत प्रतिनिधियों को दिलायी गयी शपथ लालगंज : प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण एवं प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया. संपन्न चुनाव में प्रखंड प्रमुख जलालपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी तथा सररिया पंचायत के पंसस रमेश कुमार उपप्रमुख चुने गये. अनुमंडलाधिकारी, हाजीपुर रवींद्र […]
लालगंज : प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण एवं प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया. संपन्न चुनाव में प्रखंड प्रमुख जलालपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी तथा सररिया पंचायत के पंसस रमेश कुमार उपप्रमुख चुने गये. अनुमंडलाधिकारी, हाजीपुर रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न चुनाव में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित सभी 28 पंसस को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद प्रमुख पद के लिए चुनाव कार्य प्रारंभ हुआ.
यहां जलालपुर के पंसस संगीता देवी एवं शीतल भकुरहर की पंसस अलका देवी ने अपना-अपना नामांकन दर्ज कराया. वोटिंग के उपरांत 09 के मुकाबले 19 मतों से संगीता देवी विजयी हुईं. इसके बाद उपप्रमुख पद हेतु चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. इसमें सररिया पंचायत के पंसस रमेश कुमार ने नामांकन दर्ज कराया, जहां अन्य किसी और ने दावा पेश नहीं किया. इस प्रकार श्री रमेश निर्विरोध उपप्रमुख चुन लिये गये.
इस दौरान प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी, जहां लालगंज के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश एवं करताहां थानाध्यक्ष राज कुमार पासवान पुलिस बलों के साथ मौजूद थे. मजिस्ट्रेट के रूप में स्थानीय सीओ विधि व्यवस्था संभाल रहे थे जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अवर निर्वाची पदाधिकारी, हाजीपुर निवेदिता सिंह मौजूद थीं. प्रमुख-उपप्रमुख के चुनाव उपरांत प्रखंड परिसर में अबीर-गुलाल उड़ाये गये जहां होली-सा माहौल नजर आ रहा था. इस अवसर पर प्रमुख पति सह जलालपुर के पैक्स अध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला काफी हर्षित दिखे. वहीं, इस दौरान सरोज शुक्ला, जयप्रकाश शुक्ला, शेखर शुक्ला, मुन्ना सिंह, आदि सैकड़ों प्रमुख, उप प्रमुख समर्थक प्रखंड परिसर में मौजूद थे.
रामाकांत राय बने उपमुखिया : वैशाली. प्रखंड क्षेत्र के रहिमापुर पंचायत एवं जतकौली पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ बीडीओ एवं बीइओ ने दिलायी. जबकि अबुलहसनपुर पंचायत व महमदपुर के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ बीडीओ, बीइओ व पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर झा ने दिलायी. अबुलहसनपुर पंचायत में उपमुखिया कुसुम खातून, राहीमपुर पंचायत में विमल ठाकुर, जतकौली पंचायत के सर्वेश सहनी एवं महमदपुर पंचायत के उपमुखिया के पद पर रामाकांत राय विजयी हुए. वहीं जतकौली पंचायत के मुखिया महेश कुमार नुतन, सरपंच सत्येद्र कुमार रंजन, अबुलहसनपुर मुखिया अनिता देवी, रहिमपुर मुखिया रागिनी देवी व महमदपुर पंचायत के मुखिया अशर्फी पासवान, सरपंच सरिता देवी सहित नव निर्वाचित प्रतिनिधि ने शपथ ग्रहण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement