कार्ररवाई. आर्ट्स टॉपर रूबी राय परिजनों समेत घर बंद कर फरार, प्राचार्या से की गयी पूछताछ
Advertisement
घर बंद मिला, तो गेट पर चिपकाया नोटिस
कार्ररवाई. आर्ट्स टॉपर रूबी राय परिजनों समेत घर बंद कर फरार, प्राचार्या से की गयी पूछताछ अन्य तीन के परिजनों को रिसीव कराया गया नोटिस हाजीपुर : इंटर टॉपर मामले में पटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसआइटी की एक टीम ने बुधवार तड़के यहां आरोपित टॉपर्स को नोटिस देकर बुलाया. टीम की महिला […]
अन्य तीन के परिजनों को रिसीव कराया गया नोटिस
हाजीपुर : इंटर टॉपर मामले में पटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसआइटी की एक टीम ने बुधवार तड़के यहां आरोपित टॉपर्स को नोटिस देकर बुलाया. टीम की महिला पुलिस पदाधिकारी विभा कुमारी ने आर्ट्स टॉपर रूबी राय के घर पर नोटिस चिपकाया. जबकि तीन अन्य टॉपरों सौरव श्रेष्ठ, राहुल कुमार एवं शालिनी राय के घर नोटिस दिया. इन तीनों के परिजनों ने नोटिस रिसीव किया, जबकि रूबी राय के परिजन घर में ताला बंद कर फरार थे
जिसके कारण उसके बंद घर के गेट पर नोटिस को चिपकाया गया. पटना के सचिवालय थाने की दारोगा विभा कुमारी के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में रूबी राय के पिता अवधेश प्रसाद राय को बताया गया है कि पटना कोतवाली थाने में दर्ज कांड संख्या 270/2016,
धारा 420, 465, 467,468,471, 120 बी भादवि में अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य संकलन के दृष्टिकोण आपकी उपस्थित में पूछताछ आवश्यक है. आप दिनांक-8 जून 2016 को पूर्वाह्न में महिला थाना, गांधी मैदान के परिसर में उपस्थित हों, ताकि पूछताछ की कार्रवाई की जा सके. इसी तरह नोटिस में अन्य तीनों को भी पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
पहले रूबी के घर पहुंची थी पुलिस टीम
सबसे पहले आर्ट्स टॉपर रूबी राय के भगवानपुर थाने के शर्मा अमर गांव स्थित बंद घर पर पहुंच कर नोटिस चिपकाया गया. उसके बाद टीम लालगंज थाने के पंचदमिया गांव स्थित साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के घर पहुंच कर उसके माता-पिता और सौरभ की अनुपस्थिति में उसके दादा को नोटिस रिसीव कराया.
फिर शालिनी राय और राहुल कुमार के भगवानपुर स्थित घरों पर पहुंच कर टीम ने उनके परिजनों को नोटिस रिसीव करा कर लौट गयी. इस दौरान टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने कई आवश्यक जानकारी ली और परिजनों से पूछताछ किया. टीम के साथ भगवानपुर और गोरौल के थानाध्यक्ष भी यहां पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement