लालगंज : इंटर विज्ञान टॉपर पंचदमिया गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र सौरभ श्रेष्ठ पर परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना के बाद पुलिसिया कार्रवाई का खौफ उसकी मां के मुखिया बनने की खुशी पर भारी पड़ा और सपरिवार कहीं बाहर जाना पड़ा. वहीं, मुखिया बनने के बाद मिलने आ रहे लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सौरभ और उसके माता-पिता कहां गये हैं
और कब तक वापस आयेंगे, यह कोई बताने को तैयार नहीं है.
कई धाराओं के संज्ञेय अपराध का आरोप : रूबी राय द्वारा एक चैनल को दिये गये साक्षात्कार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था. विदित हो कि इंटर विज्ञान के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले राहुल कुमार और इंटर कला की टॉपर रूबी राय समेत सभी टॉपरों के विरुद्ध भादवि की धारा-420, 120 बी, 465, 467, 468, 471 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है.
इंटर साइंस टॉपर सौरभ के घर पसरा सन्नाटा
मां रविवार को चुनी गयी हैं करताहा बुजुर्ग पंचायत की मुखिया
पुलिसिया कार्रवाई के खौफ से फरार है माता-पिता के साथ सौरभ