कई बार लगायी जा चुकी है बालू मंडी को हटाने की गुहार
Advertisement
अवैध बालू मंडी हटाने के लिए अनशन
कई बार लगायी जा चुकी है बालू मंडी को हटाने की गुहार भगवानपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 77 पर रतनपुरा गांव से लेकर भगवानपुर अड्डा चौक के समीप तक वर्षों से चल रही अवैध बालू मंडी के खिलाफ अंतत: स्थानीय लोगों को अनशन पर बैठना ही पड़ा. इस अवैध बालू मंडी के खिलाफ स्थानीय […]
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 77 पर रतनपुरा गांव से लेकर भगवानपुर अड्डा चौक के समीप तक वर्षों से चल रही अवैध बालू मंडी के खिलाफ अंतत: स्थानीय लोगों को अनशन पर बैठना ही पड़ा. इस अवैध बालू मंडी के खिलाफ स्थानीय प्रशासन से लेकर जिले के आलाधिकारियों तक यहां के जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोग इस अवैध संचालित बालू मंडी को हटाने को लेकर गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी.
इस अवैध बालू मंडी के कारण सड़क पर बिखरे बालू एवं उलटा लेन में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों की आवाजाही के कारण दर्जनों लोग काल के गाल में समा चुके हैं तथा सैकड़ों की संख्या में लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर विकलांग हो चुके हैं. मुख्य सड़क पर ही बालू लदे ट्रक सड़क अतिक्रमण कर खड़ा करने के कारण उक्त स्थल पर बराबर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है.
इसका उदाहरण है कि कई बार जिलाधिकारी से लेकर कई वरीय अधिकारियों की गाड़ी उक्त स्थान पर जाम में फंसी रही. बावजूद प्रशासन द्वारा कार्रवाई होने के चंद घंटे बाद सड़क पर फिर पुरानी स्थिति बरकरार हो जाती है. अंतत: इस अवैध बालू मंडी के खिलाफ वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के बैनर तले मंगलवार को स्थानीय अंचल कार्यालय के प्रांगण में लोग आमरन अनशण पर बैठ गया. आमरण अनशन का नेतृत्व केदार प्रसाद यादव ने किया.
मालूम हो कि लगभग एक सप्ताह पूर्व भगवानपुर अड्डा चौक के समीप ओवरलोडेड बालू ट्रक ने उलटे लेन में जाकर पिकअप वैन में आमने-सामने टक्कर मार दी. इसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बालू मंडी हटाये जाने की मांग को लेकर कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया था.
बाद में सदर अनुमंडलाधिकारी एवं एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर इस अवैध रूप से संचालित बालू मंडी को एक सप्ताह के अंदर हटाने का आश्वासन देने के बाद लोग सड़क से हटे थे. लेकिन, समय बीतने के बाद भी यह अवैध बालू मंडी नहीं हटायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement