हाजीपुर : शहर के गुदरी बाजार स्थित टैगोर किड्स एवं हाइ स्कूल में गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. दो सत्रों में आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय के निदेशक शशि भूषण कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. पूर्व न्यायिक पदाधिकारी अब्दुल रहीम अंसारी, श्रम अधीक्षक एसएन पांडेय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवनाथ मिश्र,
साहित्यकार उमाशंकर उपेक्षित आदि ने विचार प्रकट किये. इस अवसर पर डीके शर्मा एवं डॉ राकेश रंजन को 2016 का टैगोर सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण हुआ. संचालन मेदिनी कुमार मेनन एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता संतोष कुमार ने किया.