देसरी : थाना क्षेत्र के एनएच 103 पर खोकसा बुजुर्ग स्थित पावर स्टेशन के नजदीक निर्माणाधीन पुल के पास शाम पांच बजे जंदाहा से पैसा वसूली कर लौट रहे हाजीपुर अनवरपुर निवासी सतीश कुमार निराला से अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक कर रुपये से भरा बैग छीन लिया. इस संबंध में सतीश ने देसरी थाने में एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर्रवायी है.
इसमें आरोप लगाया है कि जंदाहा से हाजीपुर जाने के दौरान गाजीपुर चौक से आगे बढ़े तो निर्माणाधीन पुल के पास रास्ता खराब होने के कारण उनका गाड़ी धीमे हुई कि पीछे से एक बाइक पर दो सवार युवक उनके कंधे से लटका बैग छीन कर हाजीपुर की ओर भाग निकले. बैग में 40 हजार रुपये, एक मोबाइल, चार चेक एवं एक डायरी थी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है.