17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद एएनएम की मौत

बिदुपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिदुपुर में कार्यरत एक एएनएम चंद्रकांता कुमारी की मौत ऑपरेशन के बाद हो गयी. बताया जाता है कि एएनएम चंद्रकांता कुमारी के गोल ब्लाडर में स्टोन का ऑपरेशन चकौसन के निगम चिकित्सा केंद्र में रविवार को किया गया था. घटना के संबंध में मृतक के पति वीरमणि प्रसाद ने बताया […]

बिदुपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिदुपुर में कार्यरत एक एएनएम चंद्रकांता कुमारी की मौत ऑपरेशन के बाद हो गयी. बताया जाता है कि एएनएम चंद्रकांता कुमारी के गोल ब्लाडर में स्टोन का ऑपरेशन चकौसन के निगम चिकित्सा केंद्र में रविवार को किया गया था.

घटना के संबंध में मृतक के पति वीरमणि प्रसाद ने बताया कि रविवार दोपहर उनकी पत्नी का ऑपरेशन झोला छाप चिकित्सक गुड्डू के कहने पर संबंधित क्लिनिक में किया गया. सरकारी चिकित्सक ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन सफल नहीं हुआ और मरीज की स्थिति बिगड़ती गयी. देर रात्रि उसे क्लिनिक के संचालक ने मरीज को बाहर ले जाने की सलाह दी. मरीज को लेकर सभी जा ही रहे थे कि हाजीपुर-महनार के खिलवत पेट्रोल पंप के समीप उसकी मृत्यु हो गयी. बताते चलें कि बिदुपुर क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित दर्जनों नर्सिंग होम हैं.

पिछले छह महीने पूर्व ही निगम क्लिनिक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संजय दास ने छापेमारी की थी. क्लिनिक को एक बार वर्ष 2014 में बंद करा दिया गया था. उस समय भी क्लिनिक में एक की मौत ऑपरेशन के क्रम में ही हो गयी थी. वहीं कई वर्ष पूर्व डॉ गिरींद्र शेखर प्रसाद सिंह तत्कालीन बिदुपुर चिकित्सा प्रभारी द्वारा अलग-अलग स्थानों जिसमें दाउदनगर, बिदुपुर, माईल, चकौसन, चकसिकंदर आदि शामिल है.

सघन मुहिम चलाकर उस समय सभी अवैध नर्सिंग होम को बंद कराया था. लेकिन वर्तमान में एक दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम सुचारू रुप से चल रहा है. वहीं दूसरी ओर मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. परिजन मृतका के शव को लेकर अपने घर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें